These-Famous-8-Bollywood-Actresses-Suddenly-Disappeared-From-The-Industry

4.किमी काटकर (Kimi Katkar)

किमी काटकर

80 से लेकर 90 तक बॉलीवुड (Bollywood) में राज करने वाली एक्ट्रेस (Avtress) किमी काटकर (Kimi Katkar) ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘हम’ में लीड रोल में काम किया था। फिल्म का ‘जुम्मा चुम्मा’ गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। किमी काटकर कुछ हिट फिल्में देकर बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई। उन्होंने फिल्म ‘टार्जन’ से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। लेकिन साल 1992 में शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया।