Posted inबॉलीवुड

एक फिल्म से रातों-रात स्टार बनी ये 8 एक्ट्रेसेस, सालों किया इंडस्ट्री पर राज, फिर अचानक हुई गायब 

These-Famous-8-Bollywood-Actresses-Suddenly-Disappeared-From-The-Industry

6.किम शर्मा (Kim Sharma)

किम शर्मा

साल 2000 में आई यश राज की फिल्म ‘मोहब्ब’तें से किम शर्मा (Kim Sharma) ने बॉलीवुड (Bollywood) में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म से किम शर्मा ने लोगों के बीच अपनी एक छाप बना ली थी। दर्शकों ने इस फिल्म में उनको बहुत पसंद किया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। लेकिन इसके बाद उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वह कुछ समय बाद फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आई। हालांकि क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ अफेयर को लेकर वह खूब चर्चा में रहीं।

Exit mobile version