Posted inबॉलीवुड

लक्ष्मी बम, सड़क-2 और दिल बेचारा के अलावा ये 7 फिल्म जल्द ही डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज

लक्ष्मी बम, सड़क-2 और दिल बेचारा के अलावा ये 7 फिल्म जल्द ही डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज

लंबे समय से चले आ रहे कोरोना वायरस के करण फ़िल्म थियेटर बंद पड़ने के वजह से अब फ़िल्ममेकर अपनी फिल्म को रिलीज करने के लिए डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने का सोच रहे हैं। कोरोना काल के कारण सूर्यवंशी, 83, कुली नंबर 1 और राधे योर मोस्ट वांटेड भाई जैसे बड़ी फिल्म अनिश्चितता समय के लिये पोस्टपोन हो चुकी हैं। लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्रीज अब ओटीटी के माध्यम से रिलीज करने जा रही हैं। बॉलीवुड की सात बड़ी फिल्म ओ टी टी के माध्यम से डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही हैं।

तीन महीनों में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होंगी ये सात फिल्मे —-

दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते सारे थियेटर बंद हैं, इस वजह से अभी तक ये क्लियर नही हो सका कि थियेटर कब तक ऐसे बन्द रहेगा और कब खुलेगा। माना जा रहा है कि यदि खुलता भी है तो क्या दर्शक आएंगे थियेटर में? इस वजह से फिल्ममेकर अपनी रुकी हुई फ़िल्म को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने जा रहे हैं।

अमिताभ और आयुष्मान की गुलाबो सिताबो पहले ही अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुआ था। और शाकुंतला देवी जल्द प्राइम पर रिलीज होने वाली है। वहीं सुशांत की अंतिम फ़िल्म दिल बेचारा हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। अब ये 7 फ़िल्म भी डिज़नी हॉटस्टार पर आने वाली हैं।

कौन सी हैं वो 7 फिल्म

लक्ष्मी बम- अक्षय कुमार की फ़िल्म साउथ की कंचना का हिंदी रीमेक है ये फ़िल्म हॉरर कॉमेडी है।

भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया- ये मूवी अजय देवगन की इंडियन एयरफोर्स के नजर में दिखेंगे। ये फिल्म 1971 के भारत और पाकिस्तान युद्ध पर बना है। वही संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फतेही मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

सड़क 2- इस साल महेश भट्ट की सड़क 2 , जो 1991 में आई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म सड़क का सीक्वल है। इसमें आदित्य रॉय कपूर के साथ आलिया भट्ट दिखेंगी।

दिल बेचारा- दिल बेचारा फ़िल्म में दिखने वाले अब हमारे बीच नही हैं। उनकी ये लास्ट फ़िल्म है, ये फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होने के लिये पूरी तरह तैयार है।

द बिग बूल-  इस मूवी में अभिषेक बच्चन नजर आएंगे। ये मूवी हर्षद मेहता की याद दिलायेगी, जिसने 1990 से 2000 तक के बीच पूरी फाइनेंशियल मार्केट को हिला कर रखा था।

लुटकेस- ये राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म 11 अक्टूबर 2020 को रिलीज होने वाला है।

 

 

 

HindNow Trending : सुशांत आत्महत्या केस में बड़ा खुलासा | शाहरुख़ खान ने बना दिया बड़ा नाम| 
टिक टॉक समेत 59 चीनी एप्प बैन | भारत सरकार का चीन को करारा जवाब | योगी आदित्यनाथ के भाई 
सूबेदार शैलेन्द्र मोहन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version