Posted inबॉलीवुड

E शो ने KBC को दी टक्कर,नहीं दिखा पाए बिग बी वाला जादू

E शो ने Kbc को दी टक्कर,नहीं दिखा पाए बिग बी वाला जादू

सदी के महानायक बिग बी का पाप्युलर शो कौन बनेगा करोड़पति भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो है. शो का 12वां सीजन सुरु हो गया है. इसके कि इस सीजन में ऑडियंस नहीं है, इसके बावजूद दर्शको शो का जमकर मजा पसंद आ रहा हैं. ऐसा नहीं है कि केबीसी के अलावा भारत में कोई और क्विज शो नहीं लाया गया. इंडियन टेलीविजन क्विज शो वाले कॉन्सेप्स पर कई रियलिटी शो लाया लेकिन किसी को भी केबीसी जितनी कामयाबी नहीं मिली और उन्हें बहुत जल्द ही बंद करना पड़ा.आज हम आपको ऐसे ही कुछ शोज के बारे में बताने जा रहे हैं, लेकिन केबीसी आज भी लोगों के पसंदिदा शो में से एक है.

गोविंदा का शो जीतो छप्पर फाड़ के

 

बता दें कि सोनी टीवी पर प्रसारित होने वालेजीतो छप्पर फाड़ के इस शो को गोविंदा होस्ट किया करते थे. उस दौर में कौन बनेगा करोड़पति के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहा रियलिटी क्विज शो था. शो का पहला एपिसोड 26 जनवरी साल 2001 को प्रसारित किया गया था.

सलमान खान का शो 10 का दम

सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड ये शो भी कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर लाया गया था. हालांकि इसे उतनी पॉपुलैरिटी और लोकप्रियता नहीं मिली जितनी केबीसी को आज तक मिलती रही है.

टीवी शो द मास्टरमाइंड

द मास्टरमाइंड नाम का शो दरअसल एक टीवी सीरीज से इंस्पायर होकर बनाया गया था. इस शो में दुनिया भर के विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाते थे. इस शो को जीतने के लिए दुनिया भर के विषयों पर जनरल नॉलेज होना जरूरी है.

बॉर्नवीटा क्विज

इस शो को स्पॉन्सर किया था कैडबरी ने और इसमें क्विजमास्टर थे डेरेकब्रायन. ये शो पहले जी टीवी पर प्रसारित किया गया और इसके बाद सोनी टीवी पर. अंततः इसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया गया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version