Posted inबॉलीवुड

Cannes Film Festival 2022 में इन सितारो ने की शिरकत, बढ़ाया देश का सम्मान

Cannes Film Festival 2022 में इन सितारो ने की शिरकत, बढ़ाया देश का सम्मान

 

कान फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) की शुरूआत हो चुकी हैं। 17 मई से शुरू हुए इस फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड के कई सितारो ने शिरकत की हैं। दीपिका पादुकोण ने इस फेस्टिवल में जूरी के तौर पर अपनी मौजदूगी दर्ज करवाई हैं। वहीं आर माधवन (R Madhavan), रिक्की तेज ( Ricky Kej), वाणी त्रिपाणी (Vani Tripathi), प्रसून जोशी (Prasoon Joshi), अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), नवाजुद्दीन सिद्धीकी और शेखर कपूर (Nawazuddin Siddiqui and Shekhar Kapur) ने भी 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर नजर आए।

 

केंद्रीय मंत्री ने शेयर की फोटोज

 

कान फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) में पहली बार भारत को पहले ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर चुना गया है। यह बात किसी भी जीत से कम नहीं हैं। कान फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें केंद्रीय मंत्री ने अपने अंकाउट से ट्वीट की है, यह तस्वारें वायरल हो रही हैं।

 

आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ का होगा प्रीमियर

 

 

कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) के पहले दिन ट्रेडिशनल आउटफिट्स में केंद्रीय मंत्री और अनुराग ठाकुर बॉलिवुड सितारो के साथ रेड कार्पेट पर नजर आए थे। दीपिका को इस बार जूरी के तौर पर चुना गया हैं जो कि किसी भी सेलेब्स के लिए गर्व की बात हैं। दीपिका के साथ ही आर माधवन के लिए भी यह फेस्टिवल किसी भी मायने में कम नहीं हैं। आर माधवन की आगामी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) का कान्स फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। इसी के कारण आर माधवन के लिए यह फेस्टिवल बहुत ही खास होने वाला हैं। आर आधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी’ की स्क्रिपट खुद उन्होनें ही लिखी थी। साथ ही फिल्म को डायरेक्ट भी आर माधवन ने खुद ही किया हैं। इस फिल्म का प्रीमियर 19 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में होगा। इसके लिए आर माधवन पहले से ही अपनी टीम के साथ तैयारी से पहुँच गए थे।

 

अनुराग ठाकुर ने बताया देश के लिए सम्मान की बात

 

 

कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में अनुराग ठाकुर ने सभी सेलेब्स के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा हैं, ऐतिहासिक पल जब भारत को कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहला कंट्री ऑफ ऑनरमिला। अब वह ग्लोबल फिल्ममेकर्स के लिए कंटेंट हब और पसंदीदा पोस्ट प्रोडक्शन हब के तौर पर दुनिया के सामने आने के लिए तैयार है।

 

कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में दिखाई जाएगी यह फिल्में

 

 

कान फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) के लिए इस बार इन फिल्मों का सेलेक्शन हुआ हैं। इसमें निखिल महाजन की मराठी भाषी फिल्म ‘गोदावरी’, शंकर श्रीकुमार की ‘अल्फा बीटा गामा’, बिस्वजीत बोरा की ‘बूम्बा राइड’, अचल मिश्रा की ‘धुइन’ और जयराज की ‘ट्री फुल ऑफ पैरट्स’ शामिल हैं। ये सभी फिल्मों का प्रीमियर कांस फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा।

Exit mobile version