Posted inबॉलीवुड

इन स्टार्स ने लॉकडाउन में नहीं बंद की सिक्योरिटी सर्विस, रोनित रॉय ने कहा-टाइम पर दिया पैसा

इन स्टार्स ने लॉकडाउन में नहीं बंद की सिक्योरिटी सर्विस, रोनित रॉय ने कहा-टाइम पर दिया पैसा

मुंबई: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक अपनी जबरदस्त एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले रोनित रॉय एक एक्टर होने के साथ सफल बिजनेसमैंन भी हैं. एक्टिंग के अलावा रोनित रॉय ने खुद की एक सिक्योरिटी एजेंसी खोल रखी है. वह अपने इस सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा एक्टर अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक बॉलीवुड के तमाम फेमस सितारों को सिक्योरिटी देते हैं. इतना ही नहीं इन सभी कलाकारों की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी रोनित सालों से निभा रहे हैं.

लॉकडाउन में रोनित को डर था कि कहीं स्टार्स सिक्योरिटी लेने से मना न कर दें

जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसकी वजह से कितनों की नौकरी चली गईं और कई लोगों के कारोबार पर ताला लग गया है. इस मुश्किल वक्त से गुजरने के बाद रोनित रॉय ने भी यह खुलासा किया था कि लॉक डाउन की वजह से उनकी एजेंसी भी बंद होने के कगार पर थी. हालांकि इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारें हैं जिन्होंने लॉकडाउन में उनकी पूरी मदद की थी.

बता दें रोनित ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि  कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के समय बॉलीवुड के कई स्टार्स जो कि उनके क्लाइंट हैं उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनका खूब साथ निभाया था. इस मुश्किल दौर में बॉलीवुड के कुछ फेमस ने सिक्योरिटी सर्विस बंद नहीं की थी और इतना ही नहीं इन सितारों ने सिक्योरिटी का पैसा भी समय पर दे दिया था.

जानिए किन स्टार्स ने लॉकडाउन में जारी रखी सिक्योरिटी सर्विस

रोनित रॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, करण जौहर अमिताभ बच्चन सहित कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान सिक्योरिटी सर्विस बंद करने के लिए कॉल तक नहीं किया था. हालांकि मुझे इस बात का संदेह था कि लॉक डाउन की वजह से मेरे सभी लड़के घर पर न बैठ जाएं. ऐसे में मुझे ऐसा लग रहा था कि  लॉकडाउन की वजह से मेरा बिजनेस ठप्प न हो जाए.  अक्सर लगता था स्टार्स के ऑफिस से कॉल आएगी और वह कहेंगे कि हमने   इस बार की पेमेंट भेज दी है, लेकिन अगला बिल तभी भेजिएगा जब सब कुछ खुल जाएगा.

रोनित रॉय को कोरोना में बिजनेस बंद होने का सता रहा था डर, लेकिन इन स्टार्स ने की मदद  

उन्होंने कहा अगर स्टार सिक्योरिटी सर्विस बंद कर देते तो हमारे सभी एंप्लॉय बेरोजगार हो जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और करण जौहर जैसे सितारों ने इस मुश्किल घड़ी में भी अपनी सिक्योरिटी सर्विस बंद नहीं करवाई. इतना ही नहीं इन स्टार्स ने बिना बिल की जानकारी मांगे हर महीने पैसे ट्रांसफर कर दिए थे.

100 कर्मचारी पेरोल पर हैं

रोनित बताया कि मैंने अपने सिक्योरिटी एजेंसी में लगभग 100 लोगों को पेरोल पर रखा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा इस मुश्किल घड़ी में अपने इन एम्पलॉइस की मदद करने के लिए मैंने खुद की भी सेविंग निकाल दी थी, इसके अलावा मेरे कुछ दोस्तों ने भी मेरे कर्मचारियों को समय पर वेतन देने में आर्थिक मदद की थी. उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपने सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को मुश्किल घड़ी में कभी अकेला नहीं छोड़ सकता. रोनित ये भी कहा कि अपने  कर्मचारियों से मिली गुड विशेज पर मैं कोई भी प्राइस टैग नहीं लगा सकता है.

Exit mobile version