Posted inबॉलीवुड

बॉलीवु़ड में सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं ये सितारें, किसी ने 700 तो, एक ने 500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम 

These-Stars-Have-Made-The-Record-Of-Doing-Most-Number-Of-Films-In-Bollywood

3.अरूणा ईरानी (Aruna Irani)

Aruna Irani

अरूणा ईरानी (Aruna Irani) बॉलीवुड (Bollywood) की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने 500 से अधिक फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। बॉलीवुड की कई फिल्मों में अरुणा ईरानी सपोर्टिंग रोल में नजर आईं तो कई किरदार उनके ऐसे थे जिसमें उनके बिना फिल्म के पूरे होने की कल्पना ही नहीं की जा सकती थी। अरुणा ईरानी लगभग 6 दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी विरासत को जारी रखे हुए हैं। फिल्मों के अलावा वह टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

Exit mobile version