Posted inबॉलीवुड

बॉलीवु़ड में सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं ये सितारें, किसी ने 700 तो, एक ने 500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम 

These-Stars-Have-Made-The-Record-Of-Doing-Most-Number-Of-Films-In-Bollywood

4.अमरीश पुरी (Amrish Puri)

Amrish Puri

बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे दमदार विलेन की बात जब आती है तो अमरीश पुरी (Amrish Puri) का नाम सबसे पहले जेहन में आता है। अपनी दमदार आवाज और शानदार एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। अमरीश पुरी ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया,उनमें से कई फिल्मों में उन्होंने खुद को बॉलीवुड खलनायक के रूप में अमर कर दिया। अब वे भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी दमदार छवि अभी भी फैंस के दिलों में जिंदा है।

Exit mobile version