Posted inबॉलीवुड

बॉलीवु़ड में सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं ये सितारें, किसी ने 700 तो, एक ने 500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम 

These-Stars-Have-Made-The-Record-Of-Doing-Most-Number-Of-Films-In-Bollywood

5.ओमपुरी (Om Puri)

Om Puri

बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में अपने काम के लिए जाने वाले एक और लेजेंड्री एक्टर स्वर्गीय ओमपुरी (Om Puri) हैं। ओमपुरी ने न सिर्फ आठ फिल्मों में अपनी संवेदनशील भूमिकाओं से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई,बल्कि कमर्शियल फिल्मों में भी अपने किरदारों से सबको चकित कर दिया था। साढ़े चार दशक के अपने लंबे फिल्मी करियर में एक्टर ने लगभग 350 फिल्मों में काम किया था, जिसमें कई हॉलीवुड फिल्में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले धोनी के चेले ने खतरनाक गेंदबाजी से उड़ाए गेंदबाजों के परखच्चे, सिर्फ 11 रन देकर झटके 4 इतने विकेट

गुजरात टाइटंस को हार्दिक पंड्या की ये बात ना मानना पड़ा भारी, इस वजह से गुस्से में मुंबई इंडियंस में की वापसी

 

Exit mobile version