Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में बस कुछ ही दिन बाकी है और एक के बाद एक कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 अगस्त 2024 को बिग बॉस का फिनाले होगा। शो में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहा है। अब शो को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है कि इस हफ्ते 1 नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट्स शो से बाहर होने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर से किन दो कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म हो रहा है।
Bigg Boss OTT 3 के घर से बाहर हुई शिवानी
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होगा। इसलिए अब घर से एक के बाद एक सदस्यों को बेघर किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एक्सक्लूसिव अपडेट मिला है जिसमें पता चला है कि शिवानी कुमारी घर से बेघर हो गई हैं। हालांकि की लोगों के लिए ये चौंकाने वाला है क्योंकि शिवानी शो की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स में से एक थी और दर्शक उन्हें फाइनल में देखने की उम्मीद कर रहे थे।
Bigg Boss OTT 3 के घर से विशाल भी हुए बेघर
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में इस बार डबल एविक्शन हुआ है। शिवानी कुमारी के बाहर होने के कुछ घंटों बाद विशाल पांडे को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि घर से बाहर होने की योजना पहले से ही थी, क्योंकि कुछ दिन पहले ही बिग बॉस के मेकर्स ने गलती से एक पोस्ट शेयर कर दिया था। जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि विशाल घर से बाहर होने वाले अगले कंटेस्टेंट होंगे। विशाल का नाम सुनकर उनके फैंस को भी झटका लगेगा क्योंकि विशाल की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और उनके गेम को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
Bigg Boss OTT 3 में बचे हैं सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर से बाहर हो चुके हैं। पहले घर में सिर्फ 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। जिनमें रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, लव कटारिया, सना मकबूल, साई केतन राव और नेजी का भी नाम शामिल था। अब डबल एलिमिनेशन के बाद सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं।
ये भी पढ़ें: बीच सड़क पर बैठ जादू टोना कर रही थी ये महिला, आस-पास से जाने वाले भी गए थे डर, VIDEO देखकर कांप जाएगी रूह