Posted inबॉलीवुड

12 साल छोटी लड़की पर आया इस एक्टर का दिल, शादीशुदा होने के बावजूद मना रहा है रंगरलियां

This Actor Fell In Love With A Girl 12 Years Younger Than Him
This actor fell in love with a girl 12 years younger than him

Actor: आजकल के कलयुगी पति-पत्नियों का क्या कहना। उन्होंने तो शादी के पवित्र बंधन को भी तार-तार कर दिया है. शादीशुदा होने के बाद भी वे विवाहेतर संबंध बनाए रखते हैं. टीवी इंडस्ट्री में ये चीजें बहुत आम हो गई हैं. कई अभिनेत्रियाँ और अभिनेता हैं जो अपने से 12 या 15 साल छोटे लोगों को डेट करते हैं और यहाँ तक कि शादी भी कर लेते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर (Actor) जो शादीशुदा होते हुए भी अपने से 12 साल छोटी लड़की से प्यार कर बैठा।

इस Actor का आया दिल

Shaheer Sheikh

यहां हम बात कर रहे हैं टीवी एक्टर (Actor) शहीर शेख की जो इस समय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। खबर है कि शहीर शेख का अपनी को-स्टार रेहा शर्मा के साथ अफेयर चल रहा है। दोनों ने राजन शाही के शो ये रिश्ते हैं प्यार के में साथ काम किया था। दावा किया जा रहा है कि रिया शर्मा की वजह से शहीर शेख की शादी खतरे में है। हालांकि, अभी तक शहीर शेख ने इस खबर पर कोई बयान नहीं दिया है। इसके बावजूद लोग शहीर शेख को लेकर तरह-तरह की बातें कह रहे हैं।

डेटिंग की खबरों की सच्चाई

Tv Actress Rhea Sharma

 

इस खबर के सामने आते ही एक्टर (Actor) शहीर शेख और रिया शर्मा के फैंस के बीच खलबली मच गई है। लोग जानना चाह रहे हैं कि शहीर शेख और रिया चक्रवर्ती के डेटिंग की खबरों की सच्चाई क्या है। क्या वाकई ये दोनों ऑन स्क्रीन के बाद ऑफ स्क्रीन भी रोमांस कर रहे हैं? इस बीच टीवी एक्ट्रेस रिया शर्मा ने इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। रिया शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि शहीर शेख पहले से शादीशुदा हैं। हमारा नाम एक साथ जोड़ना सही नहीं होगा। इस खबर का कोई मतलब नहीं है।

जानें क्या है सच्चाई

Tv Actor Shaheer Sheikh

रेहा शर्मा ने साफ कर दिया है कि उनके और एक्टर (Actor) शहीर शेख के बीच कोई अफेयर नहीं चल रहा है। ऐसे में लोगों को तरह-तरह की बातें करना बंद कर देना चाहिए। ये बात सच है कि एक समय में शहीर शेख और रिया शर्मा की केमिस्ट्री टीवी की दुनिया पर राज करती थी। हालांकि सालों बाद शहीर शेख और रिया शर्मा का नाम एक साथ जुड़ता देखना फैंस के लिए भी अजीब है।

कौन है एक्टर की गर्लफ्रेंड

एक्टर (Actor) शाहीर शेख ने साल 2020 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से शादी की थी। अब शाहीर शेख एक बेटी के पिता भी बन गए हैं। हालांकि शाहीर शेख अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सीक्रेट रहते हैं। शाहीर शेख अपने परिवार के बारे में फैन्स के सामने बात नहीं करते हैं. भले ही शहीर शेख ने अभी तक अपने अफेयर की खबरों पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन रेहा ने सभी का मुंह बंद कर दिया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से शहीर शेख ने टीवी की दुनिया से भी दूरी बना रखी है। शहीर शेख फिलहाल अपने ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं।

Also Read...बिहार में बदमाशों के हौसलें बुलंद, तेजस्वी यादव के बंगले के बाहर गोलीबारी, एक युवक हुआ घायल 

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version