Posted inबॉलीवुड

अपने खून का जूस बनाकर पीता है ये एक्टर, बाकी 2 सेलेब्रिटीज़ भी कुछ कम नहीं……

This-Actor-Makes-Juice-From-His-Blood-And-Drinks-It-The-Other-2-Celebrities-Are-No-Less
This actor makes juice from his blood and drinks it

Juice: फलों का सेवन करने का सबसे आसान तरीका है जूस (Juice) बनाकर पीना. एक गिलास जूस तन और मन को तरोताज़ा कर देता है. इसमें कई तरह के विटामिन और मिनरल होते हैं, जिनकी हमारे शरीर को दैनिक गतिविधियों के लिए ज़रूरत होती है. इसके साथ ही शरीर हाइड्रेटेड भी रहता है. कुछ फलों का जूस पीने से चेहरे की चमक भी बढ़ती है.

इतने सारे फायदे सुनने के बाद, रोज़ाना एक गिलास जूस पीना ज़रूरी हो जाता है, लेकिन जूस की शेल्फ लाइफ कम होती है. तो इसी बीच आइए जानें कि आखिर कौन है वो एक्टर जो अपने ही खून का जूस पीता है और ये दोनों हस्तियां किसी से कम नहीं हैं?

एक्टर अपने खून का पीते Juice

Ayushmann Khurrana With Wife Tahira’S

बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं और ज्यादातर अपने अभिनय करियर के बारे में बात करते हैं. लेकिन उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने एक बार यह खुलासा करके सबको चौंका दिया था कि उनके पति ने उनके बच्चे के लिए रखा उनका दूध चुरा लिया और उसे पी गए.

ताहिरा ने खुलासा किया है कि उनके पति आयुष्मान खुराना ने उनका दूध चुराया और उससे प्रोटीन शेक बनाया. इस घटना को फैंस ने खुराना को ट्रोल करते हुए कहा कि, उन्होंने अपनी बीवी का खून पिया.

Also Read…आयुष्मान खुराना से लेकर ये बॉलीवुड एक्टर्स हैं ‘गे’, फिल्मों के लिए प्रोड्यूर्स का बिस्तर कर चुके हैं गर्म

सोहा का अजीबोगरीब चीजों से बना जूस

सोहा रोज़ाना खाली पेट इस सब्ज़ी का जूस पीती हैं. इससे आंतें स्वस्थ रहती हैं. सोहा अली खान रोज़ाना सफेद कद्दू का जूस (Juice) पीती हैं. इसे ऐश गॉर्ड या पेठा भी कहते हैं. सोहा अली खान ने बताया कि सफेद कद्दू का जूस पीने से उनकी सेहत अच्छी रहती है. शरीर को ठंडक मिलती है और साथ ही शरीर डिटॉक्स भी होता है, जिससे आंत का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

सोहा अली खान ने शेयर की जेह की पहली राखी फोटो, भाई पर प्यार लुटाती हुई दिखी इनाया किया KISS

रुबीना दिलैक का गुणों से भरपूर है ये Juice

अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने गर्भावस्था के बाद खुद को काफी फिट और तंदुरुस्त बनाए रखा है. उनका चेहरा भी बेहद खूबसूरत लग रहा है। वह अपनी डाइट का खास ख्याल रखती हैं. टमाटर का जूस पीने से आपको कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं. इसमें विटामिन, मिनरल, लाइकोपीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है.

टमाटर का जूस (Juice) नियमित रूप से पीने से दिल स्वस्थ रहता है. कोलेस्ट्रॉल लेवल और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है. इसमें पोटैशियम भी भरपूर मात्रा में होता है.

रूबीना दिलैक नहीं जाना चाहती हैं बॅालीवुड, कहा एक डायरेक्टर ने मेरे साथ…..

Also Read…VIDEO: रेस्टोरेंट में खूब खाया-पिया, फिर वेज थाली में डाल दी नॉनवेज हड्डी, जानें 13 दोस्तों की चालाकी का सच

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version