Posted inबॉलीवुड

हीरामंडी में ‘तवायफ’ बनने के लिए इस एक्ट्रेस ने वसूली सबसे ज्यादा मोटी रकम, कीमत जान चकरा जाएगा आपका सिर

This Actress Charged The Highest Amount For Heeramandi, You Will Be Shocked To Know The Price
This actress charged the highest amount for Heeramandi, you will be shocked to know the price
Heeramandi : संजय लीला भंसाली की चर्चित वेब सीरीज हीरामंडी नेटफ्लिकस पर नंबर वन बनी हुई। आम दर्शकों से लेकर तमाम बॉलीवुड सितारे भी इस सीरीज की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी और पद्मावत जैसी शानदार फिल्मों के बाद ‘हीरामंडी (Heeramandi) के जरिये भंसाली ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया हैं। सीरीज की कहानी और बड़ी स्टारकास्ट के बाद निर्देशक सीरीज के लिए कलाकारों के द्वारा ली गई फीस को लेकर चर्चा में आ गए हैं। नामी अभिनेत्रियों से भरी इस सीरीज के लिए एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिसने सबसे ज्यादा मोटी रकम वसूली हैं। चलिए तो इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं आखिर कौन है वो एक्ट्रेस जिसने भंसाली की जेब हल्की की है…..

Heeramandi के लिए इस एक्ट्रेस ने ली मोटी रकम

Heeramandi

बड़े-बड़े नामों के साथ बनी हीरामंडी (Heeramandi) के सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ फैंस का दिल जीत लिया है। दर्शक सीरीज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अदिति राव हैदरी और मनीषा कोइराला समेत सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी एक्टिंग से हीरामंडी में चार-चांद लगा दिए हैं। वहीं, खबरों की माने तो सभी कलाकारों में सबसे ज्यादा फिस शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली ने ही ली है। सोनाक्षी ने वेब सीरीज के लिए दो करोड़ रूपये चार्ज किए हैं। जबकि हीरामंडी के अन्य सितारे मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख को 2 करोड़ से कम फिस मिली है।

IPL 2024 Points Table: हैदराबाद की जीत से प्लेऑफ से बाहर हुए चेन्नई-मुंबई, तो RCB की जागी उम्मीद, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

हीरामंडी की जमकर तारीफ कर रहे हैं फैंस

Heeramandi

वहीं, 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई हीरामंडी (Heeramandi) चर्चित सीरीज बन चुकी हैं। दर्शक वेब सीरीज की भव्यता, पोशाक और स्क्रीनप्ले की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ वर्ग ऐसा भी हैं जिसे सीरीज में कुछ खामियां भी नजर आ रही है। इसके बावजूद संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। सोनाक्षी सिन्हा के साथ हीरामंडी में फरदीन खान, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं।

ये भी पढ़े : ‘पहले सिर्फ सुना था आज देख भी लिया’ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी के दीवाने हुए केएल राहुल, मैच के बाद दिया बड़ा बयान

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version