Posted inबॉलीवुड

शरीर की 3 हड्डियां टूटने पर भी नहीं रुकीं ये एक्ट्रेस, व्हीलचेयर पर बैठ कर हासिल की सफलता

This Actress Did Not Stop Even After Breaking 3 Bones Of Her Body, Achieved Success Sitting On A Wheelchair

Actress : सोशल मीडिया पर एक हसीना (Actress) ने अपनी एक्स-रे रिपोर्ट शेयर की है। ये हसीना महज 28 साल की है और उसकी हालत ऐसी हो गई है कि उसका चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। यहां तक ​​कि उसकी तीन हड्डियां भी टूट गई हैं। खास बात ये है कि ये वह एक्ट्रेस (Actress) है जिसने पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का हिस्सा थी।

एक्ट्रेस का हाल हुआ बेहाल

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं फिल्म एक्ट्रेस (Actress) रश्मिका मंदाना कि, जो इन दिनों चोट से जूझ रही है। इसके साथ ही एक्ट्रेस व्हीलचेयर पर हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म छावा के ट्रेलर लॉन्च में आई थी और उन्होंने लाल रंग का अनारकली सूट पहना हुआ था। इसके साथ ही ‘छावा’ ट्रेलर की एक झलक दिखाई गई जिसमें उनके लुक को काफी पसंद किया गया।

एक्ट्रेस (Actress) रश्मिका मंदाना कुछ दिनों पहले जिम में वर्कआउट करते हुए चोटिल हो गई थीं, जिसके बारे में उन्होंने फैन्स को बताया था।

रश्मिका ने लिया व्हीलचेयर का सहारा

एक्ट्रेस (Actress) ने अपनी आने वाली फिल्मों के मेकर्स से शूटिंग में हुई देरी के लिए माफी भी मांगी थी। अब रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हैदराबाद एयरपोर्ट पर लंगड़ाती हुई नजर आईं। चलने में दिक्कत होने के बाद वो व्हीलचेयर पर बैठ गईं।

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल होने मुंबई पहुंची थी। सिर पर कैप और फेसमास्क लगाए रश्मिका कैजुअल लुक में नजर आ रही थी। रश्मिका के पैर में चोट लगी है और वह चलने में असमर्थ हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

आपको बता दें, छावा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। एक्ट्रेस (Actress)  रश्मिका मंदाना की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं और फैन्स भी रिएक्शन दे रहे हैं।

हैदराबाद एयरपोर्ट पर उन्हें व्हीलचेयर पर देखा गया। जैसे ही वह अपनी कार में बैठने के लिए खड़ी हुईं तो वह लंगड़ाने लगीं। बता दें, छावा के ट्रेलर लॉन्च मौके पर एक्ट्रेस (Actress) मुंबई पहुंची थी।

रश्मिका ने दिया था हेल्थ अपडेट

आपको बता दें, कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस (Actress) रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। इसमें वह अपने पैर की चोट दिखाती नजर आई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस (Actress) ने खुलासा किया था कि जिम में उन्हें चोट लग गई है।

उन्होंने कहा कि वह अगले कुछ हफ्तों या महीनों तक ‘हॉप मोड’ में हैं। उन्होंने अपने डायरेक्टर्स से माफी भी मांगी थी क्योंकि उनकी चोट की वजह से शूटिंग रुकी हुई है।

ये भी पढ़ें : शतरंज टूर्नामेंट 2025 में मचा बवाल, मुस्लिम खिलाड़ी का भारतीय महिला से हाथ न मिलाना पड़ा भारी

Exit mobile version