Actress: बॉलीवुड में हर अभिनेत्री और एक्टर किसी न किसी खूबी के लिए मशहूर है. ये अभिनेत्री अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए लाखों फैंस के दिलों में बसती है. 70 और 80 के दशक में इन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. इस (Actress) की खासियत यह है कि इन्होंने हर किरदार में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाला है.
आइए आगे जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस जिन्होंने प्यार के लिए अपना धर्म तक बदल लिया. लेकिन ऐसा करने के बाद भी उनकी कहानी अधूरी ही रह गई.
मजहब बदलने की वजह
आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि (Actress) आशा सचदेवा हैं जिनका असली नाम नफीसा सुल्तान है. इनका जन्म 27 मई 1956 को हुआ था. वह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं, जहाँ उनके पिता आशिक हुसैन वारसी एक कवि और गीतकार थे, जबकि उनकी माँ रजिया एक अभिनेत्री थी. लेकिन उनका बचपन बहुत खुशहाल नहीं था.
मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बावजूद आशा ने हिंदू धर्म का पालन किया. अभिनेत्री के माता-पिता का तलाक हो गया. इसके बाद नफीसा की मां रजिया ने एक वकील आईपी सचदेव से दोबारा शादी कर ली और अपना और अपनी बेटी का नाम बदलकर रंजना सचदेव और आशा सचदेव रख लिया. इस तरह नफीसा सुल्तान से आशा सचदेव बन गईं.
एक्ट्रेस की अधूरी रही लव स्टोरी
आशा सचदेव ने अपने करियर में खूब नाम कमाया. (Actress) की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं थी. आशा को किशन लाल से प्यार हो गया था, जो पेशे से वकील थे. उनका प्यार इतना बढ़ गया कि उन्होंने शादी कर ली. उनकी सगाई भी हो गई. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही किशन लाल का कार एक्सीडेंट हो गया. उस एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. अपनी आखिरी सांस तक उन्होंने शादी नहीं की.
अकेली रह गई पूरी लाइफ
किशन लाल की मौत के बाद (Actress) आशा सचदेव ने किसी से शादी नहीं की। आज भी एक्ट्रेस 68 साल की उम्र में सिंगल हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने काम से एक अलग छाप छोड़ी. उन्हें फिल्म प्रियतमा के लिए 1977 में बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
बता दें की आशा सचदेव ने मेहबूबा, 1970 और 1980 के दशक में एजेंट विनोद, सत्ते पे सत्ता, वो मैं नहीं सहित कई हिट फिल्मों में काम किया। 2000 के दशक में उन्हें फिज़ा, झूम बराबर झूम और आजा नचले में देखा गया था.
Also Read… राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुए संजू सैमसन IPL 2025 से होंगे बाहर!