Actress: स्प्लिट्सविला 14 की विनर और बिग बॉस 17 फेम सुंदस मौफकिर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. वह हमेशा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अपनी बोल्डनेस की वजह से लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. आए दिन वह अलग-अलग बोल्ड तस्वीरों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. इसी बीच, आइए जानते हैं कि हाल ही में एक्ट्रेस (Actress) सौंदस मौफाकिर ने बिना ब्लाउज के फोटोशूट कराकर फैंस को चौंका दिया है.
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
अभिनेत्री सुंदस मौफकिर इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस (Actress) हैं. सुंदस कई रियलिटी शो में नज़र आ चुकी हैं। सुंदस एक मोरक्को की मॉडल हैं और भारतीय मनोरंजन उद्योग में सक्रिय हैं. अभिनेत्री सुंदास मौफकिर इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। सुंदास कई रियलिटी शो में नज़र आ चुकी हैं। सुंदास एक मोरक्को की मॉडल हैं और भारतीय मनोरंजन उद्योग में सक्रिय हैं.
Also Read...इंजीनियरिंग छोड़ी, यूट्यूब पकड़ा…करोड़ों में खेल रहे हैं आशीष चंचलानी, अब एली अवराम को कर रहे डेट?
बिन ब्लाउज फोटोशूट
एक्ट्रेस (Actress) सुंदस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में उन्होंने भारतीयता के साथ-साथ ग्लैमर का भी तड़का लगाया है. फोटोशूट में सुंदस दुल्हन की तरह सजी-धजी नज़र आ रही हैं. माथे पर बिंदी, गले में भारी हार और हाथों के साथ-साथ शरीर पर मेहंदी लगाए सुंदुस बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने काले रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी, लेकिन सुंदुस ने उसके साथ ब्लाउज़ नहीं पहना था. ब्लाउज़ की जगह सुंदुस ने खुद को आगे से ढकने के लिए फूलों का इस्तेमाल किया था. सुंदुस का यह अंदाज देखकर हर कोई हैरान है.
यूजर्स को आया गुस्सा
जैसे ही एक्ट्रेस (Actress) की तस्वीरें इंटरनेट पर आईं, यूजर्स भड़क गए और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए ज्यादातर यूजर्स ने संस्कारों की बात कही है। वहीं, एक यूजर ने लिखा- फैशन के नाम पर क्या-क्या देखने को बचा है। एक और यूजर लिखता है- ये सब करके तुम क्या साबित करना चाहती हो? बता दें कि सुंदस इस समय बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है। हालाँकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
Also Read...Tennis Player Radhika Yadav: कास्ट मिस्ट्री, टेनिस, वीडियो और रील…..अब तक क्या-क्या हुआ? जानें सब कुछ