Posted inबॉलीवुड

शादी के 5 साल बाद ये एक्ट्रेस बनने वाली हैं मां, बोलीं – ‘मैं प्रेग्रनेंट हूं……’

This-Actress-Is-Going-To-Become-A-Mother-After-5-Years-Of-Marriage-Said-I-Am-Pregnant
This actress is going to become a mother after 5 years of marriage

Actress: टीवी की ये एक्ट्रेस (Actress) भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वैसे भी इंडस्ट्री में आए दिन किसी एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की फर्जी खबरें भी सामने आती रहती हैं.

कभी कोई एक्ट्रेस पोल्का डॉट ड्रेस पहन ले या कभी थोड़ा वजन बढ़ जाए तो सोशल मीडिया पर इसे अंकिता लोखंडे का बेबी बंप बता दिया जाता है. तो चलिए आगे जानते हैं क्या ये सच है जहां इस एक्ट्रेस ने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं?

इस Actress ने दी गुड न्यूज़

Ankita Lokhande Pregnant

ये कोई और एक्ट्रेस (Actress) नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हैं. वह हमेशा चर्चा में रहती हैं, कभी अपने शो की वजह से तो कभी खुद के वायरल वीडियो की वजह से। फिलहाल एक्ट्रेस अपने पति के साथ शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आ रही हैं. उन्होंने विक्की जैन से शादी की है.

अंकिता के पति विक्की जैन भी आजकल लाइमलाइट में रहते हैं. दोनों इन दिनों शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में अंकिता एक खुशखबरी देती नजर आ रही हैं.

Also Read…सफेद कोटों के बीच हुआ काला कांड! दिल्ली में महिला के साथ अस्पताल में दरिंदगी, फिर इलाज के दौरान मौत

“मैं प्रेग्नेंट हूं”

एक्ट्रेस (Actress) अंकिता के साथ कृष्णा अभिषेक को एक चीज पसंद आती है. अंकिता उसे लेने के लिए उनके पीछे भागती हैं. भागते हुए अंकिता कहती हैं, ‘मैं प्रेग्नेंट हूं. मैं भाग नहीं सकती.’ ये सुनकर सभी चौंक जाते हैं. कृष्णा अभिषेक पूछते हैं- सच में? तो अंकिता मुस्कुराने लगती हैं. फिर कृष्णा अभिषेक गाना गाते हैं- लल्ला आज हमारे घर आ रहा है. ये सुनकर करण कुंद्रा भी चौंक जाते हैं.

अब अंकिता की कही बातों में कितनी सच्चाई है ये तो एपिसोड आने पर पता चलेगा। क्योंकि इससे पहले अंकिता शो लॉकअप में भी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर प्रैंक कर चुकी हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा, ‘अंकिता ने लाफ्टर शेफ को तब कंफ्यूज कर दिया जब उन्होंने एक खास खबर दी।’

कब हुई हसीना की शादी

Ankita Lokhande Marriage With Vicky Jain

आपको बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की है। दोनों ने दिसंबर 2021 में शादी की थी। उनकी ग्रैंड शादी काफी चर्चा में रही थी। शादी के बाद अंकिता अपने पति के साथ शो कर रही हैं।

विक्की और अंकिता ने शो स्मार्ट जोड़ी में हिस्सा लिया था। इस शो के वे विजेता बने। इसके बाद दोनों बिग बॉस में नजर आए। अब वे लाफ्टर शेफ 2 में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं।

Also Read…“कोहली नहीं तो टीम अधूरी” — 1983 वर्ल्ड कप हीरो ने बताई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version