Posted inबॉलीवुड

शादी की महेंदी छूटने से पहले इस एक्ट्रेस ने छोड़ा दिया अपना पति, इस वजह ने नहीं मना पाई सुहागरात

This Actress Left Her Husband Before The Wedding Mehendi Faded
This actress left her husband before the wedding mehendi faded

Actress: आजकल लोगों की जिंदगी इतनी व्यस्त हो गई है कि वे अपनी शादी के बारे में सोचते ही नहीं। कई बार तो भगवान की भी मर्जी नहीं होती कि शादी के बाद वे लंबे समय तक एक साथ रहें. कई बार आपने ऐसी खबरें सुनी होंगी, जहां शादी की वेदी पर दूल्हे या दुल्हन की मौत हो जाती है, कभी दूल्हा दुल्हन को छोड़कर भाग जाता है या दुल्हन दूल्हे को छोड़कर भाग जाती है. तो आपको आगे बता दें कि हाल ही में इस अभिनेत्री (Actress) की शादी हुई और उसने अपने पति का हाथ छोड़ दिया और सुहागरात मनाना भी मुश्किल हो गया।

इस Actress ने छोड़ा अपने पति का साथ

Hina Khan Married With Boyfriend Rocky Jaiswal

आपको बता दें कि ये कोई और एक्ट्रेस (Actress) नहीं बल्कि टेलीविजन के मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस हिना खान ने कल (4 जून) अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। उन्होंने शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. दोनों ने 12-13 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की है। हिना खान ने न तो मुस्लिम और न ही हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। उन्होंने घर में ही सिंपल कोर्ट मैरिज की। शादी के एक दिन बाद ही हिना खान घर के बाहर नजर आईं। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वजह से नहीं मना पाई सुहागरात

एक्ट्रेस (Actress) हिना खान अपनी शादी के दूसरे दिन काम पर वापस लौट आई हैं। हिना मुंबई में एक इवेंट का हिस्सा बनीं। इस दौरान पैप्स ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। हाल ही में हिना खान ब्लैक कलर की वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही थीं। शादी की चमक उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी। अभिनेत्री ने सबसे पहले हाथ जोड़कर सभी का शुक्रिया अदा किया।

अचानक बदला चेहरे का रंग

शादी की खुशी अभिनेत्री (Actress) हिना खान पर साफ नजर आई. उन्होंने अपने हाथों पर लगी मेहंदी भी फ्लॉन्ट की. इस दौरान हिना ने पैपराजी को कई पोज भी दिए. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि हिना खान ने सिंपल शादी की थी. शादी में रॉकी ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी और हिना ने साड़ी पहनी थी. दोनों कपल ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे. हिना ने अपने हाथों में सिंपल मेहंदी लगवाई थी और कुंदर जूलरी से लुक को पूरा किया था.

Also Read…एक रात में पलटी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी की किस्मत, 31 साल की उम्र में बनाया गया टी20I टीम का नया कप्तान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version