Posted inबॉलीवुड

जिसे समाज ने ठुकराया, वही बनी कपूर खानदान की बहू – जानिए इस एक्ट्रेस की संघर्ष भरी कहानी

This Actress Was The Daughter Of A Courtesan, But Became The Daughter-In-Law Of The Kapoor Family
This actress was the daughter of a courtesan, but became the daughter-in-law of the Kapoor family

Actress: हर कहानी के पीछे कोई न कोई राज जरूर होता है. कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाता, उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बॉलीवुड में 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. आइये आगे जानते हैं कौन है वो अभिनेत्री (Actress) जिसे पूरे समाज ने नकार दिया था लेकिन फिर वो कपूर खानदान की बहू बन गई?

हर जगह से समाज ने ठुकराया

हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री (Actress) और कपूर खानदान की बहू नीतू कपूर आज भी सबकी चहेती हैं। अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय के दम पर दशकों से दर्शकों का दिल जीत रही इस अभिनेत्री का असली नाम बहुत कम लोग जानते हैं. अभिनेत्री का असली नाम हरनीत कौर है. फिल्मों में आने के बाद उनकी मां ने उनका नाम बदलकर नीतू सिंह रख दिया।

Also Read…IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB खेमे में खुशी की लहर, टीम में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर

Actress की बेहद संघर्ष भरी कहानी

अभिनेत्री (Actress) नीतू कपूर के माता-पिता राजी कौर और दर्शन सिंह थे। कहा जाता है कि अभिनेत्री की माँ को वेश्या के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया गया था। लेकिन उनके बड़े सपने उन्हें ज़्यादा समय तक वहाँ नहीं रख सके और वे भागकर मुंबई आ गईं. यहां उन्होंने दर्शन सिंह से शादी की और एक बेटी को जन्म दिया। राजी चाहती थीं कि नीतू भी उनकी तरह एक्ट्रेस बनें। नीतू को पहली फिल्म 5 साल की उम्र में मिल गई थी. लेकिन नीतू कपूर जहां से आई हैं, वह संघर्ष से भरा है।

ऐसे बनीं कपूर खानदान की बहू

Rishi Kapoor And Neetu Singh Love Story

नीतू को पहली फिल्म रणधीर कपूर के साथ मिली जिसका नाम था रिक्शावाला. यह फिल्म फ्लॉप हो गई, राजी सिंह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी पर फ्लॉप का ठप्पा लगे, इसलिए उन्होंने इस छवि को बदलने के लिए नीतू सिंह का बोल्ड फोटोशूट करवाया. धीरे-धीरे उनका करियर आगे बढ़ने लगा। इसके बाद नीतू की मुलाकात ऋषि कपूर से हुई. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

ऋषि कपूर और अभिनेत्री (Actress) नीतू कपूर ने साल 1980 में बहुत धूमधाम से शादी कर ली। ऋषि कपूर से उन्हें दो बच्चे हुए, बेटी रिद्धिमा कपूर और बेटा रणबीर कपूर। बेटी फैशन डिजाइनर है तो बेटा रणबीर फिल्मों में अभिनय करता है। इस तरह एक वेश्या की बेटी कोठे से निकलकर बॉलीवुड की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री बन गई।

Also Read…IND vs ENG: इंग्लैंड में सिर्फ बेंच गर्म करते रह जाएँगे ये 3 खिलाड़ी, प्लेइंग XI में नहीं मिलेगा खेलने का मौका

Exit mobile version