Posted inबॉलीवुड

हीरामंडी की असली तवायफ थी ये एक्ट्रेस, खूबसूरती पर मर मिटने को तैयार था पूरा लाहौर, लेकिन पति ने ही मार दी थी गोली 

This-Actress-Was-The-Real-Courtesan-Of-Heeramandi-The-Nawab-Was-Ready-To-Die-For-Her-Beauty-But-It-Was-The-Husband-Who-Shot-Her-Dead

Heeramandi: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की पहली वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) को लेकर पिछले कई दिनों से बज बना हुआ था। बता दें कि ये 8 एपिसोड वाली सीरीज हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिली कर दी गई है। इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्डा, शेखर सुमन, फरदीन खान सहित कई सितारे हैं। भंसाली के दिमाग में पिछले 18 साल से हीरामंडी का आइडिया था। वेबसीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। आज हम इस आर्टिकल में आपको हीरामंडी की असली तवायफ के बारे में बताने जा रहे है। जिसका पाकिस्तान से था कनेक्शन। जितना वह पर्दे पर चमकी, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ दर्दनाक रही।

कौन है Heeramandi की असली तवायफ

हीरामंडी (Heeramandi) एक ऐसी तवायफ की कहानी है जो पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस थीं। उनका नाम निग्गो उर्फ नरगिस बेगम था। निग्गो ने करीब 100 फिल्मों में काम किया था। निग्गो उर्फ नरगिस का जन्म लाहौर के रेड लाइट एरिया हीरामंडी में हुआ था। उनकी मां तवायफ थी, जो परिवार को चलाने के लिए महफिलें और मुजरा किया करती थी। निग्गो भी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलीं। निग्गो डांस में इतना माहिर हो चुकी थी कि हीरामंडी में लगने वाली उनकी महफिलों में उनका मुजरा देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुआ करती थी। उस समय सिनेमा की शुरुआत हो चुकी थी,लेकिन महिलाएं फिल्मों में काम करने से कतराती थीं। ऐसे में जब भी फिल्म के लिए हीरोइन की जरूरत होती थी तो प्रोड्यूसर तवायफों के ठिकाने का रुख करते थे।

Heeramandi की नग्गो ऐसे बनीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस

बताया जाता है कि निग्गो एक बार हीरामंडी (Heeramandi) में महफिल सजाए बैठी थीं। हमेशा की तरह उनकी महफिल् में भीड़ लगी हुी थी। तभी एक पाकिस्तानी प्रोड्यूसर अपनी फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश में निकला था। उसने कोठे पर भीड़ देखी तो खुद भी उसका हिस्सा बन गए। ट्रेडिशनल डांसर नरगिस की खूबसूरती और डांस को देखकर वह इंप्रेस हो गए और कुछ समय बाद नरगिस को अपनी फिल्म का ऑफर दे दिया और नरगिस फिल्मों में काम करने के लिए तुरंत तैयार हो गई। नरगिस ने साल 1964 में पाकिस्तानी फिल्म इशरत से डेब्यू किया और एक बाद एक उन्हें कई फिल्में मिलती गईं। एक्ट्रेस ने लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें ज्यादातर फिल्मों में मुजरे के लिए ही रखा जाता था।

फिल्म प्रोड्यूसर से रचाई शादी

नरगिस ने प्रोड्यूसर ख्वाजा मजहर की फिल्म कासू में काम मिला। इस दौरान उन्हें ख्वाजा मजहर से प्यार हो गाय और उनसे शादी रचा ली। कई लोग उनकी शादी के खिलाफ थे, लेकिन ख्वाजा मजहर ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे और निग्गो को अपनी बेगम बना लिया। जिसके बाद एक्ट्रेस का हीरामंडी (Heeramandi) से नाता खत्म हो गया। लेकिन उनके परिवार की रोजी रोटी का जरिया खत्म हो गया और शादी के बाद निग्गो ने फिल्मों में काम करना भी बंद कर दिया। निग्गो का परिवार उन्हे वापस हीरामंडी बुलाना चाहता था लेकिन वह सफल नहीं हुआ।

“जब मैं खेलने गया तो…”, SRH के खिलाफ 1 रन से हारने के बाद संजू सैमसन का बड़ा बयान, खुद शून्य बनाने पर दिया रिएक्शन

पति ने ही गोली मारकर कर दी हत्या

जब निग्गो हीरामंडी (Heeramandi) वापस आने के लिए राजी नहीं हुई तो उनकी मां ने तबियत खराब होने का नाटक किया और उन्हें हीरामंडी वापस बुला लिया। जब वह वहां पहुंची तो परिवार ने उनके कान भरने शुरू कर दिए और निग्गो अपने घर वापस नहीं पहुंची तो उनके पति परेशान होने लगे। कुछ दिन बाद वह उन्हें लेने पहुंचे तो उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। लाख कोशिशों के बाद भी निग्गो अपने पति के पास वापस नहीं लौटी। एक बार फिर उनके पति उन्हें लेने पहुंचे तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। नरगिस की बेरुखी देखकर मजहर ख्वाजा ने गुस्से में अपनी जेब से बंदूक निकाली और निग्गो पर चलानी शुरू कर दी। जिस हादसे में निग्गो ने हीरामंडी में ही दम तोड़ दिया और उनके साथ 2 म्यूजिशियन और अंकल की भी मौत हो गई। वहीं निग्गो की हत्या के जुर्म में मजहर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

ये भी पढ़ें:अभिषेक बच्चन संग हुई थी सगाई, लेकिन 5वीं पास का सच सामने आते ही मचा बवाल, टूट गया था करिश्मा कपूर का रिश्ता 

Exit mobile version