Posted inबॉलीवुड

रानू मंडल की बायोपिक ने नजर आएगी ये एक्ट्रेस, 2 महीने में घटाया इतना वजन

रानू मंडल की बायोपिक ने नजर आएगी ये एक्ट्रेस, 2 महीने में घटाया इतना वजन

मुंबई: सिंगर रानू मंडल इन दिनों अपनी बायोपिक को लेकर खबरों में बनी हुई है. रानू मंडल के बायोपिक का नाम ‘मिस रानू मारिया’ है. बता दें 2 साल पहले रानू मंडल बंगाल के स्टेशन पर लता मंगेशकर के गाने गाकर भीख मांगती थीं. ऐसे में किस रह चलते उनके गाने की रिकॉर्डिंग करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियों इतना वायरल हुआ कि सिंगर हिमेशा रेशमिया ने रानू मंडल को फिल्म में गाने का मौका दिया.

जिसके बाद रानू मंडल रातोरात सोशल मीडिया स्टार बन गयीं. वायरल वीडियो में एक गाने के जरिए रानू अचानक से फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम बन गईं. उनसे हिमेश रेशमिया ने दो गाने भी रिकॉर्ड करवाए.

रानू मंडल के बायोपिक में नजर आएंगी इशिका डे, कोलकाता में होगी शूटिंग

जानकारी के मुताबिक जल्द ही रानू मंडल पर फिल्म बनने जा रही है. रानू मंडल पर बायोपिक बनाई जाएगी. रानू पर बनने वाली फिल्म का नाम ‘मिस रानू मारिया’ है और इसका डायरेक्शन ऋषिकेश मंडल कर रहे हैं. रानू की बायोपिक में उनका किरदार बंगाली और हिंदी फिल्म एक्ट्रेस इशिका डे निभाएंगी. अपने हालिया इंटरव्यू में इशिका ने बताया कि फिल्म की शूटिंग कोलकाता और मुंबई में होगी. इसे उन लोकेशंस पर फिल्माया जाएगा जहां रानू मंडल रियल लाइफ में रही हैं.

बता दें इशिका डे फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं और फिल्म के लिए पहले सुदीप्ता चक्रवर्ती को पसंद किया गया था,लेकिन डेट्स में क्लैश होने की वजह से इशिका को फिल्म मिल गई.

इससे पहले इशिका फिल्म ‘लाल कप्तान’ और वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म के लिए इशिका ने जमकर मेहनत की है. उन्होंने पिछले 2 महीने में अपना 10 किलोग्राम वजन घटाया है. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के लिए हिमेश रेशमिया से भी कांटेक्ट किया जा रहा है.

Exit mobile version