Posted inबॉलीवुड

अमेरिकी सिंगर ने दिल खोलकर किया CAA का सपोर्ट, पीएम मोदी को लेकर कह दी दिल छू लेने वाली बात

This-American-Singer-Supported-Caa-Said-Something-Heart-Touching-About-Pm-Modi

CAA: लोकसभा चुनाव 2024 की दस्तक के बीच देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू हो चुका है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर देशभर में कहीं जश्न तो कहीं हल्का विरोध भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच अमेरिका की एक फेमस एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने भी सीएए (CAA) का समर्थन किया है। सिंगर ने भारत के नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी की तारीफ की और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (P.M Narendra Modi) के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।

अमेरिकी सिंगर ने CAA को किया सपोर्ट

मैरी मिलबेन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ये शांति और लोकतंत्र की तरफ बढ़ाया हुआ आपका सराहनीय फैसला है। सिंगर ने आगे लिखा, एक क्रिस्चन, धार्मिक स्वतंत्रता और आस्थावान महिला होने के नाते मैं मोदी सरकार के सीएए (CAA) लागू करने की घोषणा की सराहना करती हूं, जो अब सताए गए नॉन-मुस्लिम, ईसाइयों, हिंदुओं, सिखों को भारतीय राष्ट्रीयता देगी। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से जैन, बौद्ध और पारसी को भारतीय नागरिकता दी जाएगी, जो एक बड़ा कदम है।

पीएम मोदी का जताया आभार

सीएए (CAA) लागू करने पर मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। मैरी ने लिखा – ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री जी @ नरेंद्र मोदी और @ अमितशाह और भारत सरकार आपके कम्पैशनेट लीडरशिप के लिए और सबसे जरूर सताए गए लोगों का स्वागत करने में धार्मिक स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए भी आपका धन्यवाद दोती हूं।’ बता दें कि मिलबेन 15 अगस्त, 2022 को भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में अमेरिका के लिए आमंत्रित सांस्कृतिक राजूदत के रूप में प्रस्तुति देने वाली पहली अमेरिकी कलाकार है।

क्या है सीएए?

बता दें कि सीएए (CAA) भाजपा के 2019 लोकसभा चुनाव घोषणापत्र का हिस्सा है। यह कानून पड़ोसी देशों में रहने वाले धार्मिक उत्पीड़न के शिकार हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी समुदायों के लोगों को नागरिकता देने में सक्षम बनाएगा। सीएए का लाभ उन प्रवासियों को मिलेगा, जो 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत चले आए थे। मुस्लिम समुदाय और विपक्षी दलों के बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच सीएए को दिसंबर 2019 में संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था।

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव ने पीएफए ऑफिसर को दी जान से मारने की धमकी, दर्ज हुआ केस, फिर से मुश्किल में यूट्यूबर

IPL 2024: वो 5 खिलाड़ी जिनपर टीमों ने नहीं किया भरोसा, पर ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश, अब टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल

Exit mobile version