Posted inबॉलीवुड

भारत में रिलीज होने जा रही है ये बैन फिल्म, जिसमें PAK एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर देंगे दिखाई!

This-Banned-Film-Is-Going-To-Be-Released-In-India-In-Which-Pak-Actor-Fawad-Khan-And-Vaani-Kapoor-Will-Be-Seen
This banned film is going to be released in India, in which PAK actor Fawad Khan and Vaani Kapoor will be seen!

Film: कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद सरकार ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्मों (Film) की रिलीज़ पर रोक लगा दी थी. ऐसे में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भी इस लिस्ट में आ गई. इसकी रिलीज़ पर रोक लगा दी गई थी.

लेकिन हाल ही में खबर वायरल होने लगी कि यह फिल्म भारत में रिलीज़ होने वाली है. यहाँ तक कि सोशल मीडिया पर इसकी रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी गई. बढ़ती अफवाहों को देखते हुए प्रेस सूचना ब्यूरो की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है.

इस डेट को रिलीज होने वाली थी Film

यह फिल्म (Film) भारत को छोड़कर दुनिया भर में 12 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी. हाल ही में खबर आई थी कि यह फिल्म भारत में भी 26 सितंबर को रिलीज होगी, लेकिन वायरल दावों का अब प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने खंडन किया है. मालूम हो कि ‘अबीर गुलाल’ पहले 9 मई 2025 को भारत और अन्य देशों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो गया और बाद में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने पर इसे भारत में बैन कर दिया गया.

Also Read…पति बना हैवान! दोस्तों संग रचा खौफनाक प्लान, मोमोज में मिलाई बेहोशी की दवा और……

PIB भारत में रिलीज से किया इनकार

Aabeer Gulaal

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने सोशल मीडिया पर कहा कि ये दावे झूठे हैं. इसमें कहा गया है, “कई मीडिया संस्थानों द्वारा दावा किया जा रहा है कि फवाद खान और वाणी कपूर की ‘अबीर गुलाल’ फिल्म (Film) भारतीय सिनेमाघरों में 26 सितंबर, 2025 को रिलीज़ होगी. #PIBFactCheck. यह दावा फ़र्ज़ी है.” इस फिल्म के लिए ऐसी कोई अनुमति नहीं दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ‘अबीर गुलाल’ 12 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है. इंडियन स्टोरीज लिमिटेड (यूके) की टीम ने अब इसे भारत में 26 सितंबर को रिलीज करने का फैसला किया है. उन्हें पूरा भरोसा है कि फिल्म की साधारण प्रेम कहानी भारतीय दर्शकों को पसंद आएगी.

फिल्म की स्टारकास्ट

अबीर गुलाल फिल्म (Film) का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है. विवेक अग्रवाल द्वारा निर्मित इस रोमांटिक ड्रामा में फवाद और वाणी के अलावा परमीत सेठी, फरीदा जलाल, रिधि डोगरा, लिसा हेडन और सोनी राजदान हैं.

यह पहली बार नहीं है जब फवाद खान को इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले 2016 में उनकी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज के दौरान भी बड़ा विवाद हुआ था. उस समय उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन बाद में इस फिल्म को रिलीज़ होने दिया गया।

Film से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version