Posted inबॉलीवुड

अक्षय कुमार का ये जिगरी दोस्त पीता है अपना पेशाब, 15 दिन तक उसी से रहता है जिंदा

This Bollywood Actor Drank His Urine For 15 Days To Cure His Disease
This Bollywood actor drank his urine for 15 days to cure his disease

Actor: बॉलीवुड के यह मशहूर अभिनेता फिल्मों में अपने रोल के लिए चर्चा में रहते हैं. फैंस को उनके द्वारा कॉमेडी फिल्मों में निभाए गए किरदार सबसे ज्यादा पसंद आते हैं. एक अनुभवी अभिनेता होने के नाते, उन्होंने फिल्म उद्योग में अधिकांश कलाकारों के साथ काम किया है.

उन्होंने अपने जिगरी दोस्त अक्षय कुमार के साथ कई हिट फिल्में दी हैं. चलिए आगे जानते हैं कि आखिर इस एक्टर (Actor) को अपना पेशाब क्यों पीना पड़ा?

एक्टर ने अपना यूरिन क्यों पिया?

Paresh Rawal Drank His Own Urine

आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेता (Actor) परेश रावल हैं. परेश रावल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि घुटने की चोट से उबरने के लिए उन्होंने 15 दिनों तक अपना पेशाब पिया था. मुंबई के मछली बाजार में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी.

फिर उन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन उनसे मिलने गए और उन्हें पेशाब पीने की सलाह दी ताकि वह जल्दी ठीक हो सकें. वीरू देवगन ने यह भी कहा कि शराब, तंबाकू और मटन से दूर रहें और सादा खाना खाएं.

Also Read…6,6,6,6,6,4,4,4,4…14 वर्षीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, महज इतनी गेंदों में जड़ डाला सैकड़ा

15 दिन में मिले बेहतरीन नतीजे

एक्टर (Actor) ने आगे बताया कि उन्होंने इस सलाह का तुरंत पालन ही नहीं किया बल्कि इसे एक अनुष्ठान की तरह निभाया था. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करना ही है तो वे इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पिएंगे. उन्होंने यह उपाय 15 दिनों तक किया. जब नई एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए.

एक्स-रे में हड्डी पर एक सफेद लाइन दिख रही थी, जो हड्डी के जुड़ने का संकेत थी. आमतौर पर ऐसी चोट से उबरने में 2 से 2.5 महीने लगते हैं, लेकिन परेश रावल सिर्फ डेढ़ महीने में ही पूरी तरह ठीक हो गए.

अक्षय कुमार के जिगरी यार

Akshay Kumar And Paresh Rawal

लोगों को लगता है कि बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाले ज़्यादातर सितारे निजी ज़िंदगी में भी दोस्त होंगे. लेकिन पर्दे पर रिश्ते ज़्यादा प्रोफेशनल होते हैं. एक्टर (Actor) परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ कई फ़िल्मों में काम किया है. सबसे पहले हेरा फेरी, भागम भाग जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं.

हाल ही में हेरा फेरी 3 की घोषणा की गई. इससे यह साफ हो गया है कि परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार एक बार फिर साथ नजर आएंगे।

यूरिन पीने के फायदे

मूत्र शरीर से निकलने वाला वेस्ट प्रोडक्ट है. इसमें पानी के साथ यूरिया, इलेक्ट्रोलाइट्स (जैसे सोडियम), क्रिएटिनिन और अन्य तत्व होते हैं. कुछ संस्कृतियों में धार्मिक या स्वास्थ्य कारणों से मूत्र पीने की परंपरा रही है.

आज भी, कुछ धार्मिक या प्राकृतिक चिकित्सा समूह मूत्र पीने की सलाह देते हैं. आज भी कुछ लोग मूत्र पीने से ये लाभ होने का दावा करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे मुंह के छाले ठीक होते हैं, आंखों की रोशनी बढ़ती है.

पेशाब पीना कितना खतरनाक

विशेषज्ञों के अनुसार, पेशाब में बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो शरीर में वापस जाकर संक्रमण फैला सकते हैं. इसका सबसे नकारात्मक असर पेट और मूत्र मार्ग पर पड़ सकता है, जैसे इंफेक्शन, किडनी पर असर, डिहाइड्रेशन, पेट की समस्या इत्यादि. इसलिए पेशाब नहीं पीना चाहिए. डॉक्टर भी इस तरीके को अपनाने की सलाह नहीं देते हैं. अगर आप बीमार हैं या आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो डॉक्टर से सलाह लेना ही सही तरीका है।

Also Read…14 साल के वैभव ने निकाला गुजरात टाइटंस का दम, राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से चटाई धूल

Exit mobile version