Posted inबॉलीवुड

यह बॉलीवुड एक्टर भी बन चुका है आवारा कुत्ते का शिकार, शेयर की ‘डॉग बाईट’ की दर्दनाक तस्वीर

This Bollywood Actor Has Also Become A Victim Of A Stray Dog, Shared A Painful Picture Of A 'Dog Bite'
This Bollywood actor has also become a victim of a stray dog, shared a painful picture of a 'dog bite'

Actor: कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में आवारा कुत्तों को लेकर एक ऐसा फैसला सुनाया था, जिसने लोगों का नज़रिया बदल दिया. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की गलियों और सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाकर उन्हें शेल्टर होम भेजने का फैसला सुनाया था. लेकिन टीवी और बॉलीवुड सितारों ने इस फैसले का विरोध किया।

इसके साथ ही आम लोगों ने भी कुत्तों के बचाव में मार्च निकाला, लेकिन अब ‘बिग बॉस 14’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ फेम ने इस फैसले का समर्थन किया है. आइए आगे जानते हैं कौन है वो एक्टर (Actor) जो आवारा कुत्ते का शिकार बना है?

जानें कौन हैं वो एक्टर?

 

एक्टर (Actor) राहुल वैद्य ने इस फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की और अपने साथ हुई घटना का भी जिक्र किया। इतना ही नहीं, राहुल वैद्य ने तो यहां तक कह दिया कि जो लोग आवारा कुत्तों से ज़्यादा प्यार करते हैं, उन्हें उन्हें अपने घर ले आना चाहिए. राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया. अपनी एक कहानी में उन्होंने लिखा, “मैं अदालत के फैसले का सम्मान और समर्थन करता हूं. मुझे कुत्तों से प्यार है, लेकिन जैसा कि गांधीजी ने कहा था, ‘कुत्तों को टहलाना समाज की उदासीनता को दर्शाता है, करुणा को नहीं.”

आवारा कुत्ते ने काट लिया

The Actor Was Bitten By A Stray Dog

एक्टर (Actor) राहुल वैद्य यहीं नहीं रुके. राहुल वैद्य ने बताया कि साल 2021 में उन्हें एक कुत्ते ने काट लिया, जो एक आवारा कुत्ता था लेकिन उसे एक एक्टर ने पाला था. निशान दिखाते हुए राहुल वैद्य ने कहा, “मुझे 2021 में एक आवारा कुत्ते ने काट लिया, ये एक एक्टर का कुत्ता है. “यह एक आवारा कुत्ता था जिसे उन्होंने गोद लिया था और जब मैंने उस बिल्डिंग के बच्चों से बात की, तो उन्होंने बताया कि उसने मुझे कई बार काटा था. और खास बात यह है कि यह अभिनेता क्राइम पेट्रोल होस्ट करता है.” हालांकि, बाद में राहुल वैद्य ने स्पष्ट किया कि अभिनेता क्राइम पेट्रोल नहीं बल्कि उससे मिलते-जुलते एक शो की मेजबानी करते हैं.

विरोध करने वालों पर साधा निशाना

एक्टर (Actor) राहुल वैद्य ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करने वालों पर भी निशाना साधा. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आगे लिखा, “अगर आपको आवारा कुत्तों से इतना प्यार है, तो कृपया उन्हें घर ले आइए. बस सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी खबरें पोस्ट करके कोर्ट के फैसले की आलोचना मत करो, क्योंकि मीडिया इसे और हवा देता है. जानवरों के प्रति प्रेम और स्नेह का इस मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है.”

Also Read….मां ने 2 बच्चों के बाप से रचाई शादी, लेकिन बेटी है कृष्ण भक्त, ISKCON मंदिर में लिए सात फेरे, पहचाना कौन?

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version