Posted inबॉलीवुड

सलमान खान के साथ शादी और हुकअप करना चाहती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री

सलमान खान के साथ शादी और हुकअप करना चाहती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री

बॉलीवुड के कुंवारे अभिनेता सलमान खान से हर किसी का पहला प्रश्न यही होता है कि आप शादी कब कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन सलमान खान कभी इस सवाल को सिरिअस नहीं लेते है,फिलहाल उनके साथ कई अभिनेत्रियों के नाम जोड़े गए है। कुछ के साथ उनका अफेयर रहा लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।

वहीं आपकों बता दें अब सलमान खान को उनकी एक और चाहने वाली मिल गई है, जो बॉलीवुड की एक खूबसूरत एक्‍ट्रेस है। यही नहीं उन्होंने शादी के लिए भी इच्छा जताई है। बताते हैं आज आपको इस अभिनेत्री के बारे में –

करना चाहती है सलमान से शादी –

जी हाँ ,हम बात कर रहे है अभिनेत्री जरीन खान की। बता दें एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान के ऑपोजिट फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद वह उनके साथ ‘रेडी’ फिल्म के गाने ‘कैरेक्टर ढीला’ में नजर आईं। फिलहाल जरीन ने बीच में कुछ और फिल्मों में भी काम किया,पर बॉलीवुड में अपनी ख़ास जगह नहीं बनाई पायी, जरीन ने एक इंटरव्यू में सलमान खान से शादी करने की इच्‍छा जाहिर की।

वह चाहती हैं कि उनकी शादी सलमान खान से हो जाए। आगे जरीन से पूछा गया कि अगर उन्हें अपने बारे में कोई अफवाह उड़ानी हो तो वह क्या होगी ? इस पर जरीन ने जवाब देते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि सलमान और उनकी शादी की अफवाह उड़े। जरीन का जवाब था, एक मजेदार अफवाह जो मैं अपने बारे में उड़ाना चाहूंगी वो ये हैं कि सलमान खान मुझसे शादी कर रहे हैं।

सलमान के साथ हुक-अप करना भी चाहती हैं

एक इंटरव्यू के दौरान फनी सेगमेंट में जरीन से दूसरा सवाल पूछा गया कि सलमान खान, गौतम रोड़े और करण सिंह ग्रोवर में से वह किसके साथ शादी करना चाहेंगी और किसके साथ हुक-अप या उसे मारना चाहेंगी। इसके जवाब में जरीन ने कहा कि वह सलमान के साथ हुक-अप करना चाहेंगी। ज़रीन खान ने बॉलीवुड में कम समय ने काफी नाम कमाया,अब वो जल्द ही तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

धोखेबाज निकले ये फेमस सितारे अपने ही पार्टनर को दिया धोखा |

उत्तर प्रदेश : युवती ने सरेआम कर दी लड़के की चप्पलों से पिटाई, जानिए वजह |

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने शेयर की बिकनी में फोटो, बनी ‘आईसलैंड गर्ल’ |

भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया चीन, पैंगोंग के पास तैनात किये और सैनिक |

राशिफल : राशि के अनुसार जाने क्या है आपके लिए शुभ और क्या है अशुभ |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version