Posted inबॉलीवुड

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का बद्रीनाथ में बना है मंदिर, हर दिन हजारों लोग करते हैं पूजा…

This-Bollywood-Actress-Has-A-Temple-In-Badrinath

Actress: इस दुनिया में कई लोग अपनी व्यस्त जिंदगी और आधुनिक जीवनशैली में भगवान को भूलते जा रहे हैं. कई लोगों को पहाड़ों में घूमने का शौक है, तो कई लोग मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने चार धाम की यात्रा जरूर की होगी. हाल ही में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने भी ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

चलिए आगे आपको बताते हैं कि वो (Actress) कौन है जिसने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि बद्रीनाथ में ये मंदिर मेरा है जहां हजारों लोग पूजा करने जाते हैं.

ये हैं वो एक्ट्रेस

Bollywood Actress Urvashi Rautela

आपको बता दें कि वह कोई और नहीं बल्कि खूबसूरत उर्वशी रौतेला हैं जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने डांस मूव्स और परफेक्ट फिगर के लिए चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा (Actress) अपने अजीबोगरीब कमेंट्स के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐसा बयान दिया है. जिसके कारण न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स भड़के हुए हैं बल्कि कुछ पुरोहितों ने अभिनेत्री से माफी मांगने को भी कहा है.

Also Read… पेट दर्द से परेशान 11 साल के बच्चे का हुआ एक्सरे, रिपोर्ट देख डॉक्टर्स के भी उड़े होश

मंदिर को लेकर एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक बयान भी दिया उन्होंने कहा की, “बद्रीनाथ में मेरे नाम पर एक मंदिर है और लोग वहां पूजा भी करते हैं. लेकिन अब मैं दक्षिण में भी अपना एक मंदिर बनवाना चाहती हूं.”

(Actress) ने आगे कहा, ‘मैंने साउथ में चिरंजीवी, पवन कल्याण, बालाए बाबू जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है. इसलिए जैसे उत्तराखंड में मेरा मंदिर बना है, वैसे ही दक्षिण भारत में भी उनके नाम पर कुछ बनाया जाना चाहिए।’ अब उर्वशी का ये बयान सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं. बद्रीनाथ धाम के कुछ पुजारियों ने भी अभिनेत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनसे माफी मांगने को कहा।

जानें इस मंदिर के बारे में

Maa Urvashi Mandir, Badrinath

बता दें की मां उर्वशी मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले के बामणी गांव में स्थित है. ये गांव बद्रीनाथ धाम से करीब 1 KM दूर है. बद्रीनाथ धाम आने वाले ज्यादातर तीर्थयात्री इसी मंदिर में दर्शन करने आते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मंदिर से जुड़ी दो कहानियां प्रचलित हैं. एक मान्यता के अनुसार माता सती को मुक्त करने के लिए भगवान शिव धरती पर आए और सुदर्शन चक्र से सती के कई टुकड़े कर दिए। एक टुकड़ा बामनी गांव में भी गिरा, जहां उर्वशी मंदिर बना.

जब भगवान विष्णु बद्रीनाथ में तपस्या कर रहे थे, तब उनकी गहन साधना के फलस्वरूप उनकी जांघ से एक अत्यंत सुंदर अप्सरा उत्पन्न हुई, जिसका नाम उर्वशी रखा गया. स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, उन्होंने कुछ समय बामनी गांव के पास के क्षेत्र में बिताया था, इसलिए उन्हें वहां मां उर्वशी देवी के रूप में पूजा जाता है.

Also Read… दादा बनने की उम्र में इस भारतीय खिलाड़ी पर चढ़ा इश्क का जुनून, 28 साल छोटी लड़की से रचाया ब्याह

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version