Posted inबॉलीवुड

शिव की भक्ति में लीन रहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, पिता मुस्लिम फिर भी मन से बनीं भोले की भक्त

This Bollywood Actress Is Immersed In The Devotion Of Shiva, Her Father Is A Muslim But She Is Still A Devotee Of Bholenath From The Heart...
This Bollywood actress is immersed in the devotion of Shiva, her father is a Muslim but she is still a devotee of Bholenath from the heart...

Actress: सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस दौरान लोग भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी महादेव के सच्चे भक्त हैं. एक बॉलीवुड अभिनेत्री (Actress) , जो मुस्लिम होने के बावजूद भगवान शिव में गहरी आस्था रखती हैं.

मुस्लिम पिता होने के बावजूद भी यह अभिनेत्री अक्सर भोलेनाथ के मंदिर में प्रार्थना करते हुए देखी जाती है. तो चलिए जानते हैं कौन है वो अभिनेत्री जो मुस्लिम होते हुए भी महादेव की भक्ति में डूबी रहती है.

जानें कौन हैं वो Actress?

हम जिस मुस्लिम अभिनेत्री (Actress) की बात कर रहे हैं, उनका नाम सारा अली खान है. मुस्लिम होने के बावजूद सारा अली खान हिंदू धर्म में गहरी आस्था रखती हैं. सारा अली खान हिंदू देवी-देवताओं में बहुत आस्था रखती हैं। वह विशेष रूप से भगवान शिव की भक्त हैं. मुस्लिम सारा अली खान भगवान महादेव की सच्ची भक्त हैं.

सारा अली खान गले में रुद्राक्ष पहने नज़र आईं। गौरतलब है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई है.

Also Read…CSK को छोड़ रचिन रवींद्र बनने वाले हैं इस टीम के नए मैच विनर, IPL 2026 में नई जर्सी में नजर आएंगे

मुस्लिम परिवार में हुआ जन्म

Sara Ali Khan

सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 को सैफ अली खान और अमृता सिंह के घर मुंबई में हुआ था। अभिनेत्री (Actress) एक मुस्लिम परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी सारा को अक्सर शिव मंदिरों में देखा जाता है। अभिनेत्री (Actress) हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन भी कर चुकी हैं. इसके अलावा सारा ने देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और उत्तराखंड के केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन किए।

हसीना का करियर

एक्ट्रेस (Actress) सारा अली खान ने 2018 में फिल्म “केदारनाथ” से बॉलीवुड में शुरुआत की, और इसके बाद “सिम्बा” में काम किया, दोनों ही व्यावसायिक रूप से सफल रहीं।उन्होंने “अतरंगी रे” और “ज़रा हटके ज़रा बचके” जैसी फिल्मों में भी काम किया है। सारा को “केदारनाथ” के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।

हाल ही में उनकी फिल्म “मेट्रो” बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। बसु की बहुप्रतीक्षित सीक्वल में भारत के व्यस्त शहरों – मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता – में चार अलग-अलग प्रेम कहानियां दिखाई।

Also Read…ये हैं विराट-अनुष्का के ‘शक्ति कवच’ प्रकाश सिंह, जिनकी सैलरी सुनकर बड़े-बड़े CEO रह जाएं दंग

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version