Actress: हिंदी सिनेमा की इस लोकप्रिय अभिनेत्री (Actress) और बॉलीवुड के एक मशहूर घराने की बहू को आज भी हर कोई पसंद करता है. अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय के दम पर दशकों से दर्शकों का दिल जीत रही इस अभिनेत्री का असली नाम कोई नहीं जानता है और साथ ही उसके परिवार के रहस्य के बारे में, तो आइए इस बीच आगे जानें कि वह अभिनेत्री कौन है जो एक प्रसिद्ध वेश्या की बेटी है?
जानें कौन हैं वो Actress?
आपको बता दें कि ये कोई और एक्ट्रेस (Actress) नहीं बल्कि नीतू कपूर हैं. अभिनेत्री का असली नाम हरनीत कौर है. फिल्मों में आने के बाद उनकी माँ ने उनका नाम बदलकर नीतू सिंह रख दिया. नीतू कपूर के माता-पिता राजी कौर और दर्शन सिंह थे. कहा जाता है कि अभिनेत्री की माँ को वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर होना पड़ा था, लेकिन उनके बड़े सपने उन्हें ज़्यादा समय तक वहाँ नहीं रख पाए और वे भागकर मुंबई आ गईं. राज़ी नीतू को अपनी तरह एक अभिनेत्री बनाना चाहती थी.
Also Read…बॉलीवुड हसीना को प्रेग्नेंट कर भागा ये दिग्गज क्रिकेटर, बच्चे के भी नाम देने से किया इनकार!
इस तरह कमाया नाम
उनकी मेहनत रंग लाई और हरनीत कौर राजश्री प्रोडक्शन्स में बतौर बाल कलाकार चुन ली गईं. आपको बता दें कि फिल्मों में हरनीत कौर का नाम बेबी सोनिया रखा गया था. ‘बेबी सोनिया’ के रूप में उनकी पहली फिल्म हिट रही और फिर उन्हें काम मिलना शुरू हो गया. उन्होंने ‘दस लाख’, ‘दो दूनी चार’ और ‘दो कलियाँ’ समेत कई फ़िल्में कीं और खूब तारीफ़ बटोरी. बेबी सोनिया ने फ़िल्म ‘दो कलियाँ’ में डबल रोल निभाया था और इस फ़िल्म से वो काफ़ी मशहूर हो गईं. अभिनेत्री (Actress) को उनकी पहली मुख्य फिल्म ‘रिक्शावाला’ मिली।
कैसे बनी मशहूर खानदान की बहू?
एक्ट्रेस (Actress) नीतू कपूर की पहली मुलाकात ऋषि कपूर से 1974 में फिल्म ‘ज़हरीला इंसान’ के सेट पर हुई थी. उस समय नीतू सिर्फ़ 15 साल की थीं. दूसरी ओर, ऋषि पहले से ही एक रिश्ते में थे. ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बीच दोस्ती इतनी बढ़ गई कि वह अभिनेता को दूसरी लड़कियों को प्रभावित करने में मदद करने लगीं. जब ऋषि कपूर का ब्रेकअप हुआ, तो वे नीतू कपूर के करीब आने लगे. इसी के साथ उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने 12 से ज़्यादा फिल्मों में साथ काम किया।
हर फिल्म में उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. नीतू ने जब ऋषि से शादी की थी तब उनकी उम्र महज 21 साल थी.22 जनवरी 1980 को कपूर खानदान की बहू बनने के बाद नीतू ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और फिर कई सालों बाद वह दोबारा फिल्मों में नजर आईं।
Also Read…बाबर-रिजवान का करियर खत्म, एशिया कप से बाहर होते ही लिया T20 संन्यास का बड़ा फैसला