Posted inबॉलीवुड

राहुल गांधी से प्यार करती थी बॉलिवुड की ये एक्ट्रेस, खुल्लम खुल्ला किया था इजहार, करना चाहती थी शादी 

This Bollywood Actress Loved Rahul Gandhi, She Openly Expressed Her Love

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि वो शादी कब करेंगे और हर बार वो स्माइल के सहारे इस सवाल को टाल देते हैं। वहीं कई बार ये अटकले लगाई जाती हैं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) किसी से बेहद प्यार करते हैं जिस कारण वो शादी नहीं कर रहे हैं। हालांकि वो प्यार किससे करते हैं इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। लेकिन क्या आप जानते हैं  राहुल पर एक समय पर बॉलिवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस फिदा हो गई थी। उन्हें डेट करना चाहती थी। लेकिन कभी ऐसा हो ना सका। आईए जानते हैं कौन थी वो हसीना जिसके दिल में कभी रहा करते थे राहुल गांधी (Rahul Gandhi)।

बेबो के दिल में थे Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

बॉलिवुड में बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर फिलहाल दो बच्चों की मां और बॉलिवुड एक्टर सैफ अली खान की पत्नी है, लेकिन क्या आप करीना और राहुल गांधी के कनेक्शन को जानते हैं। जी हां, करीना और राहुल (Rahul Gandhi) के बीच दिल का कनेक्शन है जिसे खुद करीना ने कबूला है। दरअसल कुछ सालों पहले एक शो में करीना ने इस बात को कबूला था की उनके दिल में राहुल गांधी हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि वो राहुल गांधी को डेट करना चाहती हैं। हालांकि ऐसा कभी हुआ नहीं और 2012 में करीना ने 5 साल तक लिवइन में रहने के बाद सैफ अली खान से शादी कर ली।

Rahul Gandhi को डेट करना चाहती थी करीना

कुछ सालों पहले सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous with Simi Garewal पर पहुंची करीना कपूर से जब सिमी ने पूछा की वो किसे डेट करना चाहती हैं तो इसका जवाब देते हुए करीना ने ज्यादा कुछ सोचे बिना जल्दी से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम ले लिया था। अपने जवाब में करीना ने कहा था ” ये थोड़ा विवादित हो जाएगा लेकिन मैं राहुल गांधी को डेट करना चाहती हूं”। उस समय करीना का ये वीडियो काफी ट्रेंड हुआ था और राहुल गांधी और उनका नाम साथ में लिया जाने लगा था। लेकिन राहुल गांधी ने कभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की। साथ ही करीना ने भी उस दिन के बाद से इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है।

दो सीटों से सांसद बने हैं Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

19 जून 1970 को दिल्ली में जन्में राहुल गांधी 53 साल के हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। फिलहाल उनका पूरा ध्यान अपने राजनैतिक करियर पर लगा हुआ है। इस बार के चुनाव में राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल गांधी ने इस बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर उन्होंने एक भारी अंतर से जीत दर्ज की है। गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाली रायबरेली सीट से राहुल गांधी ने करीब 3 लाख 90 हजार सीटों के अंतर से जीत दर्ज की है तो वहीं वायनाड़ से उन्होंने करीब 3 लाख 64 हजार के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।

ब्रेकिंग –  नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से राष्ट्रपति मुर्मू को दिया इस्तीफा, अब कांग्रेस बनाएगी अपनी सरकार!

Exit mobile version