Posted inबॉलीवुड

रोमांटिक सीन शूट करते वक्त बेकाबू हो गए थे ये बॉलीवुड स्टार्स, कट होने के बाद भी करते रहे थे किस 

This-Bollywood-Star-Crossed-All-Limits-While-Shooting-A-Romantic-Scene-Kept-Doing-This-With-The-Actress-Even-After-The-Cut

Bollywood: बॉलीवुड सितारे पर्दे पर एक्शन के साथ बोल्ड हर तरह का किरदार निभाते हैं जो फैंस को काफी पसंद आते हैं। ये किरदार ही फिल्म को रफ्तार देने का काम करता है। लेकिन कई बार ये सितारे अपने किरदार में इतना खो जाते हैं कि उन्हें किसी बात का ध्यान ही नहीं रहता। ये सितारे रोमांटिक सीन्स शूट करने के दौरान कई बार एक्ट्रेसेस पर हावी हो जाते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको बॉलीवुड (Bollywood) के ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोमांटिक सीन शूट करते वक्त बहक गए यहां तक कि उन्हें डायरेक्टर का कट भी नहीं सुनाई दिया।

1. टाइगर श्रॉफ-जैकलीन फर्नांडीस

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस फ्लाइंग जट फिल्म में साथ नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों ने कई रोमांटिक सीन दिए थे। लेकिन एक सीन के दौरान टाइगर और जैकलीन एक दूसरे में इतना खो गए थे कि उन्हें कट ही सुनाई नहीं दिया। इस दौरान दोनों काफी लंबे समय तक किस करते रहे। इस बात का खुलासा फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा ने एक इंटरव्यू में किया था।

2. रणबीर कपूर-एवलिन शर्मा

बॉलीवुड (Bollywood) के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस एवलिन शर्मा छोटे से रोल में नजर आईं थीं। इस फिल्म में एक सीन ऐसा था जिसमें रणबीर को एवलिन के पैरों को पत्ते से सहलाना था। हालांकि ये सीन करते वक्त रणबीर इतना खो गए कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी वो एवलिन का पैर सहलाते रह गए थे।

3. सिद्धार्थ मल्होत्रा-जैकलीन फर्नांडीस

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीस ए जैंटलमैन फिल्म में साथ नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों के काफी इंटीमेट सीन फिल्माए गए थे। एक रोमांटिक सीन के दौरान जैकलीन और सिद्धार्थ दोनों इतना खो गए कि डायरेक्टर के कट कहने के बावजूद एक-दूसरे को किस करते रहे।

4. विनोद खन्ना-डिंपल कपाड़िया

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर विनोद खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। विनोद खन्ना को फिल्म में डिंपल को किस करना था, ऐसे में जब सीन शुरु होने के बाद दोनों का किसिंग सीन फिल्मा लिया गया। हालांकि जब डायरेक्टर ने कट बोला तो भी विनोद खन्ना नहीं रुके और कुछ देर तक डिंपल को किस करते रहे। जिस वजह से डिंपल घबरा गई थी।

5. रंजीत-माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर रंजीत पर एक सीन के दौरान अपना आपा खो बैठे थे। उन्होंने माधुरी दीक्षित को डरा दिया था। दरअसल फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा की शूटिंग के दौरान रंजीत और माधुरी को एक रेप सीन शूट करना था। उस सीन के दौरान रंजीत इतना खो गए कि माधुरी डर गईं और उन्होंने रंजीत को हिदायत दी कि वो उन्हें ना छुएं।

ये भी पढ़ें: आइसक्रीम खाने का है शौक, तो हो जाएं सावधान, कोन में मिल सकती है कटी हुई इंसानों की उंगली, जानें क्या है पूरा मामला 

शाकिब अल हसन ने तोड़ा पड़ोसी देश का सपना, बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 से हराकर वर्ल्ड चैंपियंस को किया बाहर

Exit mobile version