Posted inबॉलीवुड

सलमान खान की भविष्यवाणी, बिग बॉस 18 के टॉप 4 में पहुंचेंगे ये कंटेस्टेंट, ‘कलर्स का बेटा’ होगा विजेता

This Contestant Will Reach The Top 4 Of Bigg Boss 18, 'Colors' Son' Will Be The Winner
This contestant will reach the top 4 of Bigg Boss 18, 'Colors' son' will be the winner

Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का 6 अक्टूबर की रात 9 बजे प्रीमियर हुआ. होस्ट सलमान खान इस सीज़न के साथ एक बार फिर नए टास्क और एडवेंचर के साथ निकले हैं. जिसमें दर्शकों को अतीत, वर्तमान और भविष्य का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. जिसमें अलग-अलग फील्ड के 18 लोग शामिल हैं. लेकिन हाल ही में खुलासा हुआ है कि इसके (Bigg Boss 18) फाइनल तक सिर्फ ये चार लोग ही पहुंचेगे. प्रोमो में नजर आया की सलमान कहते हैं कि विवियन और एलिस फाइनल के दो प्रतिभागी हैं. जिसके बाद दोनों ख़ुशी से झूम उठते हैं.

Bigg Boss 18: ये 4 टॉप में, तो विनर होगा ये खिलाड़ी

इतना ही नहीं खुलासा ये भी हुआ है ये कि इन दो के अलावा दो और कंटेस्टेंट हैं जो बिग बॉस के फाइनल तक पहुंचेंगे. साथ ही इस सीजन (Bigg Boss 18) का विनर भी घोषित होगा. रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल घर में 18 प्रतिभागी शामिल हैं. जिसमें कई एक्टर्स, राजनेता और इन्फ़्लुएन्सर शामिल हैं. लेकिन इन सबके बीच से ये चार प्रतिभागी शामिल होंगे जो फाइनल में खेलेंगे. आज हम आपको ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देने वाले हैं. आइए जानते हैं उन चार के बारे में.

1. विवियन डिसेना

कलर्स टीवी के मशहूर शोज में काम करने वाले विवियन मध्यप्रदेश के छोटे से शहर से आते हैं. उन्होंने टीवी में अच्छा नाम कमाया हैं. वहीं बिग बॉस (Bigg Boss 18) में एंट्री करने के बाद उनके फैन्स काफी खुश हैं. इतना ही नहीं उनकी ख़ुशी दोगुनी तब हो गई जब सलमान ने बताया कि वह पहले कंटेस्टेंट है जो फाइनल में प्रवेश करेंगे. अब देखना होगा कि विवियन कैसा खेल दिखाते हैं.

2. एलिस कौशिक

टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक को भी बिग बॉस (Bigg Boss 18) के 18वें सीजन में देखा जा रहा है. स्टार प्लस के शो में अपनी अदाकारी से सभी को दीवानी बनाने वाली एलिस के लिए भी सलमान ने घोषणा कर दी हैं. सलमान ने बताया की वह भी दूसरी कंटेस्टेंट होंगी जो फाइनल में प्रवेश करेंगी. इसके साथ ही उन्हें इस बात पर यकीन नहीं होता है और वह ख़ुशी से झूम जाती हैं. अब आगे के दिनों में देखना होगा की एलिस का खेल कैसा रहता हैं और वह टास्क में कैसा परफॉर्म करती हैं.

3. रजत दलाल

मशहूर इन्फ़्लुएन्सर और जिम ट्रेनर रजत दलाल का बिग बॉस (Bigg Boss 18) में आना पहले से तय था. इससे उनके फैन्स को काफी ख़ुशी मिली हैं और वह इस सीजन सबसे तगड़े कंटेस्टेंट भी नजर आ रहा हैं. बताया जा रहा है की वह टॉप चार में जगह बनाने में कामयाब होंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रजत की फैन फ़ॉलोविंग काफी अच्छी हैं. उनके इसका फायदा जरुर मिलेगा.

4. करण वीर मेहरा

मशहूर टीवी और बॉलीवुड एक्टर करण वीर मेहरा ने शो (Bigg Boss 18) में आकर इसे चार चांद लगा दिए हैं और अब वह टॉप चार में भी जगह बनाने वाले हैं. इससे पहले करण शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुके हैं और इतना ही नहीं उसे जीत भी चुके हैं. इसके साथ ही करण को फिल्मों में भी देखा जा चुका हैं. करण भी बिग बॉस के इस सीजन के दिग्गज कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं.

कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर?

Bigg Boss 18

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के प्नीमियर में कलर्स शो के फेमस शो में काम कर चुके विवियन ने खुद को कलर्स का बेटा कहा था। उनके इस स्टेटमेंट के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि विवियन की इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी उठाएंगे। बिग बॉस का इतिहास उठा कर देखें भी तो कलर्स पर काम कर चुके कई कलाकारों के ही बिग बॉस का विनर बनाया गया है। ऐसे में एक बार फिर से बिग बॉस का इतिहास दोहराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : BB18 में Wild Card की हुई एंट्री! इस कंटेस्टेंट पर आते ही किया वार, जानिए कौन है ये नया खिलाड़ी

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version