Posted inबॉलीवुड

बिग बॉस के घर में हनीमून मना रहा है ये कपल, कैमरे का भी नहीं रहा डर, वीडियो देख फैंस को आई शर्म

This-Couple-Is-Celebrating-Honeymoon-In-Bigg-Boss-18-House-Not-Even-Afraid-Of-Cameras

Bigg Boss 18: सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 दिन बा दिन मजेदार होता जा रहा है। हर बार की तरह शो में लड़ाई-झगड़ा, प्यार और तकरार सब देखने को मिल रहा है। वहीं बिग बॉस के हर सीजन में पर्सनल वीडियो और फोटो लीक होना आम बात है। हर बार कुछ ना कुछ ऐसा होता है जो चर्चा में आ जाता है। कुछ दिन पहले अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का वीडियो वायरल हुआ था जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था। अब हाल ही में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें चुम दरांग के बीच नजदीकी देखी जा रही है।

Bigg Boss 18 के घर में श्रुतिका और चुम में हुआ झगड़ा

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के नये प्रोमो वीडियो में देखा जा रहा है कि चुम और श्रुतिका बुरी तरह लड़ती हुई नजर आ रही हैं। चुम श्रुतिका के समझाने पर बुरी तरह से चीखने और चिल्लाने लगती हैं जिसके बाद श्रुतिका बुरी तरह रोने लगती हैं। इस वीडियो में श्रुतिका बग्गा की गोद में सिर रखकर रोती दिख रही हैं तो वहीं चुम उन्हें समझा रही हैं। दोनों के इस इमोशनल सीन को देख फैंस की भी आंखें भर आई हैं।

चुम श्रुतिका को हग कर पूछती हैं कि क्या हो गया है श्रुतिका? तो वह कहती हैं कि मुझे तुम नहीं चाहिए चुम। इस पर चुम भी कहती हैं कि मुझे भी तुम नहीं चाहिए श्रुतिका। दोनों के इस वीडियो को देखकर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं।

बिग बॉस 18 के घर में करीब आए ये कंटेस्टेंट

वहीं बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चुम दरांग और करणवीर मेहरा काफी करीब आ रहे हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे श्रुतिका से लड़ाई होने के बाद चुम और करण के बीच नजदीकी आती है। ये तो सब जानते हैं कि चुम और श्रुतिका काफी अच्छे दोस्त थे, लेकिन अब एक गलतफहमी की वजह से दोनों के बीच दरार आ गई है।

ऐसे में अब चुम ने करण का हाथ थाम लिया है। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि दोनों एक ही बिस्तर पर साथ हैं। हालांकि दोस्त होने के नाते वह एक-दूसरे के साथ बेड शेयर कर रहे हैं लेकिन यूजर्स को तो उन्हे देखकर कुछ और ही लग रहा है।

वीडियो देख यूजर्स ने किया रिएक्ट

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में जैसे ही चुम दरांग और करणवीर मेहरा का बेड पर साथ लेटे हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों के कमेंट आने शुरु हो गए। एक यूजर ने लिखा – ये क्या हो रहा है, क्या दोनों हनीमून मनाने के लिए आए हैं। दूसरे ने लिखा – तुम कितने घटिया हो। एक और ने लिखा – वहीं किसी ने उन्हें सपोर्ट करते हुए लिखा – क्या घटिया सोच है, दोनों एक-दूसरे को सिर्फ गले लगा रहे हैं।

ये भी पढे़ं: आदित्य रॉय कपूर ने दो साल तक अनन्या पांडे को किया था टॉर्चर, एक्ट्रेस ने रो-रोकर बताई सच्चाई, बोलीं – सब उनके हिसाब से….

ईशान-गिल के बाद इस युवा भारतीय खिलाड़ी ने भी किया सचिन-सहवाग-रोहित वाला कारनामा, विजय हजारे ODI में ठोका 202 रन का दोहरा शतक

Exit mobile version