Posted inबॉलीवुड

16 लाख रुपये में सर्जरी करवाकर फिर से ‘Virgin’ बनना चाहती है ये मशहूर मॉडल, बताई बड़ी वजह

This-Famous-Model-Wants-To-Become-Virgin-Again-By-Getting-Surgery-Done-For-Rs-16-Lakh-Gives-A-Big-Reason

Famous Model: ब्राजील की फेमस मॉडल (Famous Model) और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। आपको बता दें, इस मॉडल ने अपनी वर्जिनिटी वापस पाने के लिए एक स्पेशल सर्जरी करवाने का फैसला किया है। खबरों की माने तो ये मशहूर मॉडल एक सर्जिकल प्रोसीजर से दुबारा वर्जिन बनना चाहती है। जिसके लिए वे 16 लाख रुपए खर्च करने वाली है।

अपनी वर्जिनिटी वापस चाहती है ये मॉडल

Famous Model

23 साल की फेमस ब्राजीलियन मॉडल (Famous Model) रवेना हैनीली इन दिनों सुर्खियों में हैं। आपको बता दें, उन्हें लेकर ऐसी खबरें आ रही है कि वो अपनी वर्जिनिटी वापस पाना चाहती हैं और जिसके लिए उन्होंने हाइमेनोप्लास्टी कराने की योजना बनाई है। इस सर्जरी के लिए उन्हें करीब $19,000 (16 लाख रुपये से अधिक) खर्च करने पड़ेंगे।

कराएंगी सर्जरी

Famous Model

रवेना हैनीली सोशल मीडिया पर एक मशहूर इन्फ्लुएंसर (Famous Model) हैं उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 266,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में हाइमेनोप्लास्टी करवाने को लेकर खुलासा किया है। आपको बता दें, उन्होंने बताया कि वो ऐसा अपने आत्म-सम्मान को बहाल करने के लिए कर रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि ये उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी एक नई शुरुआत होगी।

क्या है हाइमेनोप्लास्टी?

Famous Model

हाइमेनोप्लास्टी एक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति की फटी हुई हाइमन को फिर से स्थापित किया जाता है या फिर से बरकरार रखा जाता है क्योंकि यह अधिकांश लोगों के लिए कौमार्य का संकेत है। यह सर्जन द्वारा फटी हुई हाइमन में बाईं ओर को जोड़कर और उसका पुनर्निर्माण करके किया जाता है।

हालांकि, डॉक्टरों का ये भी कहना है कि हाइमनोप्लास्टी काफी खतरनाक हो सकता है। दरअसल, हाइमनोप्लास्टी के जरिए वर्जिनिटी वापस नहीं आती, ये केवल प्रतीकात्मक रूप से होता है। इस सर्जरी में इंफेक्शन का भी काफी खतरा रहता है। हो सकता है कि ऐसा निशान पड़ जाए जो जिंदगी भर ना जाए।

एडिलेड टेस्ट में भारत की हार पर रोहित शर्मा ने खुद लगाई मोहर रोहित शर्मा, 3 अहम खिलाड़ियों को बाहर कर दी बड़ी चूक

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version