Panchayat: फेमस वेबसीरीज पंचायत 3 (Panchayat) अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस को जहां पंचायत 3 के सचिव जी और प्रधान जी की एक्टिंग खूब भा रही है। तो वहीं लोग रिंकी की दोस्त रवीना की एक्टिंग को भी खूब सराह रहे हैं। हाल ही में पंचायत 3 एक्ट्रेस आंचल तिवारी (Anchal Tiwari) ने खुलासा किया कि वे कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में किस तरह वह इसका शिकार हुई थीं।
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है Panchayat एक्ट्रेस
पंचायत (Panchayat) एक्ट्रेस आंचल तिवारी ने बताया, कि जिस वक्त मैं मुंबई में नई-नई आई थी तो मुझे कॉम्प्रोमाइज के लिए बोला गया था। मैं साल 2018 में मुंबई में आई थी। शुरू में मुझे कॉम्प्रोमाइज का मीनिंग भी नहीं पता था। क्या होता है ये कॉम्प्रोमाइज, क्या करते हैं, जब मुझसे बोला गया कि आपका टीवी सीरियल के लिए सेलेक्शन हो गया और आप आ जाइए। मैं अगले दिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए जाने वाली थी।
कॉम्प्रोमाइज सुनकर रोने लगी थी Panchayat एक्ट्रेस
पंचायत (Panchayat) एक्ट्रेस आंचल तिवारी ने आगे बताया, ‘सबकुछ तय हो गया था, फिर मुझे मैसेज आता है कि आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। उन्होंने मुझसे कहा कि सबकुछ हो गया है,आप उन्हें बहुत पसंद आई हैं लेकिन आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा। लेकिन मुझे उनका मतलब नहीं पता था तो मैंने अपनी दोस्त से पूछा कि क्या है ये तो उसने मुझे सब बताया। तो मैंने मना कर दिया और वो पहली बार था जब मैं बहुत रोई थी। फिर मेरी दोस्त ने समझाया कि अब मुंबई आ गई है तो ये तो होता रहेगा।’
अपनी शर्तों पर काम मिलना मुश्किल
पंचायत (Panchayat) एक्ट्रेस ने कहा – ‘मैं जैसा सोचती थी कि मुंबई ऐसा होगा,लेकिन जब खुद के साथ हुआ तो हकीकत से सामना हुआ। यहां अपनी शर्त पर काम करना बहुत मुश्किल है। मैं ऐसा कोई काम नहीं करना चाहती थी शुरुआत में,मुझे ऐसे भी ऑफर मिले कि आपको बॉडी दिखानी है। लेकिन मैं ये करने के लिए तैयार नहीं थी।’ लेकिन एक्ट्रेस ने किसी तरह साल 2014 में थिएटर के लिए ऑडिशन दिया और घरवालों को मना लिया। आंचल ने उसके बाद कई प्रोडक्ट्स के लिए विज्ञापन में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2022 में आई ‘पंचायत 2’ से मिली।
ये भी पढ़ें: जितेंद्र की दुल्हन बनने वाली थीं हेमा मालिनी, लेकिन इस वजह से धर्मेंद्र ने हंगामा मचाकर तुड़वा दी थी शादी