Posted inबॉलीवुड

घर से भागकर रामानंद सागर की ‘रामायण’ का हिस्सा बनी थी ये लड़की, नफरत के बावजूद रातों-रात बन गई थी स्टार

This-Girl-Ran-Away-From-Home-And-Became-A-Part-Of-Ramanand-Sagars-Ramayana

Ramayana: साल 1987 में रिलीज हुए रामानंद सागर के पॉपुलर सीरियल रामायण (Ramayana) को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस सीरियल को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। सीरियल के किरदार आज भी लोगों के दिल में बसे हुए हैं। राम, सीता, लक्ष्मण के अलावा इसके कुछ किरदार ऐसे भी हैं जिन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी।

जिसमें एक किरदार ऐसा भी था जिसने राम और रावण के बीच महायुद्ध की शुरुआत करवाई थी। जी हां हम बात कर रहे हैं शूर्पणखा की। इस किरदार को एक्ट्रेस रेणु खानोलकर ने निभाया था। लेकिन उनके इस किरदार के लिए लोग असल जिंदगी में उनसे नफरत करने लगे थे।

घर से भागी थी Ramayana की ये एक्ट्रेस

Renu Khanolkar

बता दें कि रामायण (Ramayana) की शूर्पणखा यानि रेणु खानोलकर (Renu Khanolkar) 20 साल की उम्र से एक्ट्रेस बनने का सपना देखने लगी थीं। लेकिन उनके पिता इस बात के खिलाफ थे। लाख कोशिशों के बावजूद उनके पिता ने अपनी जिद्द नहीं छोड़ी तो रेणु खानोलकर ने अपना रास्ता खुद तय कर लिया। रेणु अपना सपना पूरा करने के लिए अकेले ही निकल पड़ी और भागकर मुंबई आ गईं। यहां उन्होंने एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर ली और साथ में थिएटर भी करने लगीं।

Ramayana की एक्ट्रेस ने ऐसे दिया था ऑडिशन

Renu Khanolkar

रामानंद सागर उन दिनों रामायण (Ramayana) की शुरुआत करने के लिए स्टारकास्ट की तलाश कर रहे थे। तभी एक प्ले में रेणु को एक्टिंग करता देख ऑडियंस में बैठे रामानंद सागर की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने पहली ही नजर में रेणु को शूर्पणखा बनाने का सोच लिया। इसके बाद उन्होंने रेणु को ऑडीशन के लिए बुलाया। रिपोर्ट्स की मानें तो रेणु ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि ऑडीशन के दौरान रामानंद सागर ने उन्हें राक्षसी हंसी हंसने के लिए कहा था।

अपने पहले ही ऑडिशन से रेणु रामानंद सागर को पसंद आ गई और उन्हें शूर्पणखा के किरदार के लिए सेलेक्ट कर लिया गया। रामायण सीरियल में काम कर घर से भागी रेणु के सपने पूरे हुए और उन्हें एक नई पहचान मिली।

IPL 2025 ऑक्शन के बीच सभी 10 टीमों के कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, इन 20 खिलाड़ियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

Ramayana की एक्ट्रेस ने नफरत करने लगे थे लोग

Renu Khanolkar

रामानंद सागर की रामायण (Ramayana) में रेणु ने शूर्पणखा का किरदार इतने अच्छे से निभाया था कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी विलेन समझने लगे थे। इस बात का जिक्र रेणु ने एक इंटरव्यू में किया था कि लोग असल जिंदगी में भी उन्हें पसंद नहीं करते थे। हालांकि इस सीरियल के बाद उन्हें एक नई पहचान मिली और उनकी एक्टिंग के दम पर उन्हें कई फिल्मों में भी काम मिला। लेकिन कुछ साल बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और अब वह राजनीति में एक्टिव हैं।

ये भी पढ़ें: बच्चन बहू कहलाने पर भड़की ऐश्वर्या राय, सरेआम अमिताभ के परिवार के लिए कही ऐसी बात, बोलीं – ‘मैं किसी की बहू…

Exit mobile version