Netflix: मार्च में नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन इस फिल्म की कहानी कुछ और ही है. इस फिल्म के हर एक सीन को देखकर युवा और बूढ़े हिंदुओं का खून खौलने लगेगा. जिन दर्शकों ने इस मूवी को सिनेमा घरों में देखना मिस कर दिया वह ओटीटी पर मूवी देख रहे हैं.
लेकिन इसके बाबजूद भी ये मूवी नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. जो लोग इस फिल्म के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें जानने की काफी उत्सुकता होगी, चलिए आगे आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्म है जो (Netflix) पर इतना ट्रेंड कर रही है.
ये मूवी Netflix पर कर रही ट्रेंड
आपको बता दें कि ये कोई और फिल्म नहीं बल्कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ है. जो (Netflix) पर भी तहलका मचा रही है. ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये 11 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो रही है. छावा सभी मूवी को पछाड़ते हुए नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है.
विक्की कौशल की फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है जिसमें उनका एक्टिंग दिल छूने वाला है. विक्की की एक्टिंग इस फिल्म को खास बनाती है और दर्शकों को एक अलग अनुभव देती है.
फिल्म की स्टोरी
छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और संघर्ष को दिखाने के लिए फिल्म छावा बनाई गई थी. संभाजी महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र और मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति थे. विक्की कौशल ने फिल्म छावा में एक वीर योद्धा और धर्म के प्रति अडिग व्यक्ति का किरदार निभाया है. फिल्म में संभाजी महाराज के युद्ध कौशल, उनकी बहादुरी और मातृभूमि के प्रति उनकी निष्ठा को दिखाया.
ये कलाकार भी हैं शामिल
कलाकारों में अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, नील भूपालम और डायना पेंटी शामिल हैं। संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म का साउंडट्रैक तैयार किया है, जिसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जो फिल्म की भावनात्मक और ऐतिहासिक तीव्रता को और बढ़ाता है.
इस मूवी ने की इतनी कमाई
सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार फिल्म छावा ने भारत में लगभग ₹603.35 करोड़ और दुनिया भर में ₹804.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जिसमें ₹91 करोड़ की विदेशी कमाई भी शामिल है. फिल्म में तेलुगु और हिंदी वर्जन भी शामिल हैं.