Posted inबॉलीवुड

ये है बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, बजट 60 करोड़…..कमाई हुई सिर्फ 60 हजार, कर्ज में डूब गए प्रोड्यूसर

This Is The Biggest Flop Film Of Bollywood, Budget 60 Crores...earned Only 60 Thousand
This is the biggest flop film of Bollywood, budget 60 crores...earned only 60 thousand

Film: बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में हैं जो बड़े बजट में बनीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। कई बार तो फ़िल्म (Film) में शामिल नामी सितारे भी फ़िल्म की इज़्ज़त नहीं बचा पाए। अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के नाम कई फ्लॉप फ़िल्मों का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन क्या आप उस फिल्म का नाम जानते हैं, जो 45 करोड़ के बजट में बनी थी और 1 लाख रुपए भी नहीं कमा पाई थी।

जानें कौन है वो Film?

Film The Ladykiller

यह फिल्म बॉलीवुड की ‘द लेडी किलर’ है। उम्मीदों के बीच रिलीज़ हुई यह फिल्म (Film) सिनेमाघरों में बुरी तरह फ्लॉप रही। फिल्म का हीरो एक मशहूर निर्माता का बेटा है, लेकिन कमज़ोर कहानी के चलते दर्शकों को यह पसंद नहीं आई। फिल्म ‘द लेडी किलर’ के हीरो अर्जुन कपूर हैं, जो मशहूर निर्माता बोनी कपूर के बेटे हैं। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

सिर्फ चंद पैसों की हुई कमाई

क्राइम थ्रिलर जॉनर में बनी इस फिल्म (Film) को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक माना जाता है। इसकी वजह यह है कि फिल्म का बजट ₹45 करोड़ था, लेकिन कुल कमाई सिर्फ़ ₹60 हज़ार रही। कहा जा रहा है कि निर्माता को इस फिल्म से सिर्फ़ 0.0001 प्रतिशत की ही कमाई हुई। इसका निर्देशन अजय बहल ने किया था. इसकी कहानी अजय ने पवन सोनी और मयंक तिवारी के साथ मिलकर लिखी थी। फिल्म के नाम में ‘किलर’ शब्द था। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। इसमें अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दोनों को ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म करार दिया गया।

इतने ही टिकट बिके

आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले दिन भारत में फिल्म के सिर्फ़ 293 टिकट ही बिके थे। फिल्म की असफलता के कई कारण थे। ऐसा भी कहा जाता है कि किसी कारणवश इस फिल्म का क्लाइमेक्स शूट नहीं हो पाया और इसे बिना क्लाइमेक्स के ही रिलीज़ कर दिया गया। लोगों को इसकी कहानी भी पसंद नहीं आई. इस फिल्म (Film) के सिर्फ़ 12 शो ही आयोजित किए गए थे। फिल्म के निर्माताओं ने ओटीटी रिलीज़ को ज़्यादा महत्व दिया, जिसकी वजह से फिल्म को यह मुकाम मिला। पहले दिन इस फिल्म ने ₹38 हज़ार की कमाई की।

ऐसा भी कहा जाता है कि किसी कारणवश इस फिल्म का क्लाइमेक्स शूट नहीं हो पाया और इसे बिना क्लाइमेक्स के ही रिलीज़ कर दिया गया। लोगों को इसकी कहानी भी पसंद नहीं आई।

Also Read…कोई सेना के अफसर का दामाद, तो कोई सुपरस्टार का….इन 3 क्रिकेटरों के ससुर का है बड़ा रूतबा

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version