Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड स्टार्स के साथ साए की तरह रहते हैं उनके मैनेजर, जानिए अपने फेवरेट स्टार के मैनेजर और उनके रिश्ते के बारे में

बॉलीवुड स्टार्स के साथ साए की तरह रहते हैं उनके मैनेजर, जानिए अपने फेवरेट स्टार के मैनेजर और उनके रिश्ते के बारे में

बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने साथ कुछ लोगों को साथ रखते हैं. इनमें उनके बॉडीगार्ड, ड्राइवर और मैनेजर सहित कई लोग शामिल हैं. ये लोग बॉलीवुड सेलेब्स के साथ हर वक्त उनके साये की तरह मौजूद रखते हैं. बदले में एक्टर भी अपने बॉडीगार्ड और मैनेजर का ख्याल रखते हैं. आईए जानते है कुछ ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स और उनके मैनेजर के बीच के रिश्ते के बारे में.

 

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान पिछले कुछ दिनों से अपने बेटे आर्यन खान के मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें की शाहरुख के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स मामले में जेल में बंद हैं. वहीं, इस बीच शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी आर्यन खान को लेकर काफी चिंतित और परेशान नजर आई. आपको बता दें कि पूजा ददलानी काफी लंबे समय से शाहरुख खान के लिए काम कर रही है.

शाहरुख़ खान और पूजा ददलानी 

सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म आगाज से किया था. अक्षय कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी है. इस दिवाली पर उनकी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने वाली है. वहीं, दर्शकों को भी उनकी फिल्म का इंतजार है. अब बात करते है अक्षय कुमार के मैनेजर की. अक्षय कुमार की मैनेजर का नाम जेनोबिया कोहला है. जेनोबिया अक्सर खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ देखी जाती है.

अक्षय कुमार और जेनोबिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा आजकल फिल्मों से दूरी बनाए रखी हुई हैं. इन दिनों वह अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली के साथ दुबई में हैं. अनुष्का शर्मा के मैनेजर की बात करे तो अनुष्का के मैनेजर का नाम रितिका नागपाल हैं. रितिका नागपाल अनुष्का शर्मा के हर एक छोटी से छोटी बातों का ख्याल रखती हैं.

अनुष्का शर्मा और रितिका नागपाल

बॉलीवुड के चर्चित एक्टर और एक्ट्रेस की बात हो और दबंग सलमान खान की बात न हो ये तो नाइंसाफी होगी. सलमान खान के मैनेजर का नाम जॉर्डी पटेल है. सलमान खान फिलहाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर सूर्खियों में बने हुए हैं.

सलमान खान और जॉर्डी पटेल

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों स्पेन में अपने आने वाली सीरीज की शूटिंग में व्यस्त है. उनके मैनेजर का नाम अंजुला आचार्या है. खास बात यह है कि अंजुला आचार्या अपनी पहचान विश्व स्तर पर बनाएं हुई हैं. प्रियंका जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में काम करते हुए दिखाई देंगी.

प्रियंका चोपड़ा और अंजुला आचार्या


रणवीर सिंह आज के समय के सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेता के रुप में अपनी पहचान बनाए हुएं हैं. रणवीर सिंह ने अपने करियर में एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी है. फिलहाल वह अपने करियर के बुलंदियों पर हैं. उनके मैनेजर का नाम सुजैन रॉड्रिगेज है.

रणवीर सिंह और सुजैन रॉड्रिगेज

Exit mobile version