Posted inबॉलीवुड

ऋतिक रोशन ने दिए 380 करोड़ रुपये, तो इस एक्टर ने किस्तों में चुकाया बड़ा हर्जाना, ये हैं बॉलीवुड के 8 सबसे मंहगे तलाक

This-Is-The-Most-Bollywood-Expensive-Divorce-These-Stars-Had-Paid-Crores-Of-Rupees-For-Divorce

3.सैफ अली खान-अमृता सिंह

Saif Ali Khan-Amrita Singh

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी लोगों के लिए शॉकिंग थी, लेकिन ये तब और भी शॉकिंग हो गई जब शादी के 12 साल बाद इसे तोड़ने का फैसला लिया गया। एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपयों की एलिमनी (Bollywood Expensive Divorce) तय की गई थी। सैफ ने कहा था कि उन्हें अमृता को अपनी आधी दौलत, 5 करोड़ रुपए और 18 साल तक उनके बच्चों का खर्च उठाने के लिए पैसे देने पड़े थे।

Exit mobile version