Posted inबॉलीवुड

इमरान हाश्मी का कट्टर दुश्मन है ये पाकिस्तानी एक्टर, शक्ल देखते ही फेर लेता है मुंह

This-Pakistani-Actor-Is-A-Staunch-Enemy-Of-Emraan-Hashmi
Emraan Hashmi

Emraan Hashmi: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें दूसरी एक्टर फूंटी आंख नहीं सुहाते। वह उन्हें देखना तक पसंद नहीं करते हैं। ऐसा ही एक किस्सा एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का है जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गए थे। बता दें कि पाकिस्तान के एक दिग्गज एक्टर ने दावा किया था कि जब वो इमरान के साथ काम करने फिल्म के सेट पर पहुंचे थे तो एक्टर को उनकी तरफ से काफी अजीब रिस्पांस मिला था। इस पाकिस्तानी एक्टर ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सेट पर क्या हुआ था और इमरान हाशमी ने उनके साथ क्या किया था।

Emraan Hashmi ने पाकिस्तानी एक्टर संग किया गलत बर्ताव

Emraan Hashmi-Javed Sheikh

दरअसल ये किस्सा इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म जन्नत का है। फिल्म की शूटिंग विदेश में हो रही थी। एक यूट्यूब चैनल पर उमर शहजाद और अरसला के साथ रमजान ट्रांसमिशन के दौरान पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख ने इमरान हाशमी के साथ जन्नत फिल्म में काम को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। एक्टर ने बताया कि इमरान ने साउथ अफ्रीका में फिल्म के सेट पर उनके साथ गलत बर्ताव किया था। जावेद ने कहा, महेश भट्ट फिल्म के निर्माता थे और उन्होंने प्रोजेक्ट को निर्देशित करने के लिए कुणाल (देशमुख) नामक नए प्रोड्यूसर को शामिल किया। जब मैंने प्रोजेक्ट साइन किया तो उन्होंने मुझे पूरी कहानी और सब कुछ समझाया, लेकिन मुझे तब तक इमरान हाशमी से मिलने का मौका नहीं मिला था।

Emraan Hashmi ने एक्टर को देख मोड़ लिया था मुंह

Emraan Hashmi-Javed Sheikh

जावेद शेख ने आगे बताया कि उनकी इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) से पहली मुलाकात साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी। एक्टर ने बताया कि, मैंने इमरान हाशमी से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया। लेकिन उनकी तरफ से बहुत ही ठंडा रिस्पॉन्स देखने को मिला। उन्होंने हाथ तो मिलाया लेकिन अजीब ढंग से यहां तक कि उन्होंने अपना चेहरा दूसरी तरफ मोड़ लिया, जिससे में वाकई नाराज हो गया। मैंने सोचा शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे मेरा बहुत सम्मान करते है, मुझे जावेद जी कहते हैं और इस यंग लड़के का एटीट्यूड तो देखो, समझता क्या है खुद को? जब वह आए तो मैंने रिहर्सल की लेकिन उनकी तरफ देखने की भी जहमत नहीं उठाई। इसके बाद के दिनों में जब हमने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली, मैंने उनसे फिर बिल्कुल भी बात नहीं की।

इन फिल्मों में नजर आ चुका है ये पाकिस्तानी एक्टर

Javed Sheikh

जन्नत फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म को कुणाल देशमुख ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के अलावा सोनल चौहान और समीर कोचर नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। वहीं 70 साल के अनुभवी पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख की बात करें तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वह शाहरुख और दीपिका की फिल्म ओम शांति ओम में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन में सलमान खान की फिल्म जानेमन और रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण की फिल्म तमाशा में भी देखा जा चुका है।

ये भी पढ़ें: इंडस्ट्री में पसरा मातम, कैंसर से जंग लड़ी एक्ट्रेस की हुई मौत, फैंस को लगा बड़ा सदमा

Exit mobile version