Posted inबॉलीवुड

इस शख्स ने ऐश्वर्या की जिंदगी में घोला जहर, बच्चन परिवार से रिश्ता तोड़ मां के घर रह रही एक्ट्रेस, अब लिया ये फैसला….

This-Person-Poisoned-Aishwarya-Rais-Life-The-Actress-Broke-Relations-With-The-Bachchan-Family-And-Is-Living-At-Her-Mothers-House

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पिछले काफी समय से अभिषेक बच्चन संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका की शादी में पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ था। इस दौरान ऐश्वर्या उनके साथ नजर नहीं आई थी। एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या के साथ इस शादी में शामिल हुई थी। ऐश और अभिषेक को अलग-अलग देखकर लोग कयास लगाने लगे कि अब दोनों का रिश्ता खत्म होने वाला है। वहीं लोग ये भी जानना चाहते हैं कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक के बीच किस वजह से दूरियां आईं।

Aishwarya Rai की बच्चन परिवार के साथ है अनबन

बता दें कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की बच्चन परिवार के साथ अनबन चल रही है। जिस वजह से उन्होंने जलसा छोड़ दिया है और वह अपनी बेटी आराध्या के साथ अपनी मां के घर पर रह रही हैं। कहा जाता है कि जब से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हुई तब से ही परिवार के कई लोगों को एक्ट्रेस से परेशानी होने लगी थी। कहा जाता है कि सास जया बच्चन और ननद श्वेता नंदा के साथ ऐश्वर्या के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं।

सालों से जलसा में रहती हैं Aishwarya Rai की ननद श्वेता

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता के लिए काफी सपोर्टिव रहे हैं। बिग बी ने कौन बनेंगा करोड़पति के एक एपिसोड में बताया था कि उनकी जायदाद उनके दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता में बराबर बांटी जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता अपने पति निखिल नंदा के साथ नहीं रहती हैं। उन्होंने अपने पति को तलाक नहीं दिया है। लेकिन वह सालों से अपने पिता अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में ही रहती हैं। शायद इस वजह से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की श्वेता से नहीं बनती।

ननद श्वेता को पसंद नहीं करती Aishwarya Rai

Aishwarya Rai-Shweta Nanda

रिपोर्ट्स के मुताबिक ननद श्वेता नंदा का जलसा में रहना ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को बिल्कुल पसंद नहीं है। इस वजह से कई बार श्वेता और ऐश्वर्या के बीच बहस भी हो चुकी है। वहीं बिग बी अपना बंगला प्रतीक्षा भी बेटी श्वेता के नाम कर चुके हैं, जो कि ऐश्वर्या को बिल्कुल पसंद नहीं आया था। कहा जा रहा है कि ससुर के इस फैसले से बहू ऐश्वर्या काफी नाराज हुई थीं और इसी वजह से वह जलसा को छोड़कर अपनी मां के घर रहने चली गई थीं।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पास खिलाड़ियों को देने के लिए नहीं हैं पैसे, BCCI से मांंगी मदद की भीख, जानिए पूरा मामला

अमिताभ-जया से बात नहीं करती Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और बच्चन परिवार के बीच हुई इस अनबन की वजह उनकी ननद श्वेता नंदा को ही माना जा रहा है। खबरों की मानें तो ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन को छोड़कर बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य से बात नहीं करती हैं। ऐश ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से भी बात करना बंद कर दिया है। अनंत-राधिका की शादी में भी उन्होंने अपने सास-ससुर से कोई बात नहीं की थी।

ये भी पढ़ें: बेटी तिशा कुमार के गम में डूबे पिता को देखकर टूट पड़े सोनू निगम, रोते-रोते गोद में गिर पड़े एक्टर…

Exit mobile version