Posted inबॉलीवुड

माधुरी दीक्षित को दिल दे बैठे ये खिलाड़ी, लेकिन परिवार की वजह से अधूरी रह गई प्रेमकहानी

This Player Fell In Love With Madhuri Dixit, But Their Love Story Remained Incomplete.
This player fell in love with Madhuri Dixit, but their love story remained incomplete.

Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने अभिनय और मुस्कान से लाखों दिलों पर राज किया है. फिल्मों के सेट पर उनके कई सह-कलाकारों ने उन्हें अपना दिल दे दिया था. लेकिन एक खिलाड़ी का नाम भी इससे जुड़ा रहा, जिसकी कहानी आज भी चर्चा में रहती है. 90 के दशक में भारतीय क्रिकेट जगत का एक बड़ा नाम अक्सर सुर्खियों में रहता था.

कहा जाता है कि दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता गहराता चला गया. इस बीच आइए जानें कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जो माधुरी दीक्षित के प्यार में पड़ गए हैं.

फिल्मी पार्टी में हुई थी मुलाकात

Madhuri Dixit And Ajay Jadeja

90 के दशक में अजय जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के आकर्षक और लोकप्रिय खिलाड़ी माने जाते थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात एक फिल्मी इवेंट में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से हुई. मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर यह दोस्ती चर्चा का विषय बन गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अक्सर पार्टियों और कार्यक्रमों में साथ नजर आते थे.

Also Read…एशिया कप में पाकिस्तान टीम पर टूटा कहर, फाइनल से पहले Haris Rauf पर लगेगा बैन और भारी जुर्माना

परिवार की वजह से टूटा रिश्ता

हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया. अजय जडेजा का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था. परिवार की आपत्तियों और सामाजिक दबावों के कारण दोनों ने दूरी बना ली. एक ओर अजय जडेजा क्रिकेट पर फोकस करने लगे, वहीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भी अपने फिल्मी करियर को प्राथमिकता दी.

माधुरी का आगे का सफर

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने बाद में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर अमेरिका में बसने का फैसला किया। आज वह एक सफल अभिनेत्री और खुशहाल परिवार के साथ अपनी जिंदगी बिता रही हैं. वहीं अजय जडेजा ने भी क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई और बाद में कमेंट्री की दुनिया में कदम रखा.

आज भी सोशल मीडिया पर इस अधूरी प्रेमकहानी की चर्चा होती है. फैंस लिखते हैं कि “अगर यह रिश्ता आगे बढ़ता तो बॉलीवुड और क्रिकेट की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक होती.”

Madhuri Dixit से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version