Posted inबॉलीवुड

ये गाना नहीं, जादू था! हर बार बजते ही मच जाती थी अफरातफरी, भूत तक लगते थे नाचने

Ghosts Come When This Song Is Played
Ghosts come when this song is played

Song: भूत-प्रेत से तो हर किसी को डर लगता है. कभी-कभी तो कुछ व्यक्ति ने भूतों तक को सामने से देखा है. फिल्मों में भूतो की ऐसी-ऐसी डरावनी सीन्स होते हैं की लोगों की रूह कांप जाती है. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। इमरान हाशमी की इस फिल्म के गाने (Song) बजने पर भूत आ जाते थे। तो चलिए आगे जानते हैं कि क्या वाकई भूत नाचने लगे थे.

ये Song बजने पर आ जाते हैं भूत

Himesh Reshammiya Song Jhalak Dikhhla Jaa

इमरान हाशमी की फिल्म ‘अक्सर’ साल 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ डिनो मोरिया और उदिता गोस्वामी नजर आए थे. फिल्म ‘अक्सर’ को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म का एक गाना ‘झलक दिखला जा’ काफी हिट हुआ था और आज भी यह काफी पॉपुलर है. इस गाने के बारे में कहा जाता था कि इस गानें (Song) को बजाने पर भूत आ जाते हैं। अब फिल्म ‘अक्सर’ की रिलीज के सालों बाद इमरान हाशमी ने ‘झलक दिखला जा’ गाना बजने पर भूत दिखने के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Also Read…IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB खेमे में खुशी की लहर, टीम में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर

एक्टर ने खुद खोला राज

Emraan Hashmi

इंडस्ट्री के स्टार इमरान हाशमी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी फिल्म ‘अक्सर’ के गाने ‘झलक दिखला जा’ के बारे में बात की। गाने में भूत दिखने के सवाल का जवाब देते हुए इमरान हाशमी ने कहा, ‘मैंने यह सुना है. मुझे नहीं पता कि भूत दिखे या नहीं। मैंने कभी भूत नहीं देखा।’ हमारे देश में बहुत सी अफ़वाहें हैं. बहुत से लोग भूत-प्रेत पर विश्वास करते हैं। इसीलिए फ़िल्म राज़ इतनी लोकप्रिय हुई. मैंने बहुत सी हॉरर फ़िल्में की हैं, लेकिन कभी भूत नहीं देखा। अगर ऐसा कभी हुआ तो मैं भूत देखना चाहूंगा। अगर लोगों ने देखा है तो मैं कहूंगा कि मुझे भी दिखाओ।’ आपको बता दें कि इमरान हाशमी की फिल्म ‘अक्सर’ का गाना (Song) ‘झलक दिखला जा’ समीर ने लिखा था और हिमेश रेशमिया ने गाया था।

लोगों ने किया भूत आने का दावा

ये कोई छोटी-मोटी अफ़वाह नहीं थी। गुजरात के आनंद जिले में एक गांव था जिसका नाम था भलेज। इस गांव के कई लोगों का कहना था कि झलक दिखला जा खेलने पर भूत-प्रेत आते हैं. लोगों का तो यहां तक ​​कहना है कि इस गाने की लाइन, एक बार आजा आजा आजा… की वजह से गांव में अजीबोगरीब चीजें होने लगती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव के निवासी फिरोज ठाकोर ने दावा किया कि एक दिन वह यह गाना (Song) गा रहे थे और अचानक उनके साथ कुछ हुआ।

फिरोज के भाई ने लोगों से कहा कि फिरोज को पीर बाबा के पास ले जाना होगा ताकि वह ठीक हो जाए। ये बातें ऐसी थीं कि इस गाने को इस गांव में बैन कर दिया गया था। लोगों ने बताया कि गांव में करीब 8-10 लोग इस चीज के शिकार हो चुके हैं।

Also Read…IND vs ENG: इंग्लैंड में सिर्फ बेंच गर्म करते रह जाएँगे ये 3 खिलाड़ी, प्लेइंग XI में नहीं मिलेगा खेलने का मौका

Exit mobile version