Posted inबॉलीवुड

“क्या आप जानते हैं? टीवी के उन 12 सितारों के बारे में जिनकी फीस हैं करोड़ों में, दर्शकों के दिलों पर करते हैं राज़, लेकिन लेते हैं मुंह मांगी रकम 

Those 12 टीवी सीरियल Stars Whose Fees Are In Crores

11.गुरमीत चौधरी

गुरमीत चौधरी

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) टीवी की दुनिया का एक फेमस चेहरा है। उनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों में है। सीरियल ‘पुनर्विवाह’ से गुरमीत ने काफी तारीफें बटोरी। टीवी सीरियल (TV Serial) ‘गीत हुई सबसे पराई’ में भी गुरमीत ने दमदार एक्टिंग की। गुरमीत एक मार्शल आर्टिस्ट भी है। गुरमीत ने 2008 में आई ‘रामायण’ में ‘भगवान राम’ की भूमिका निभाई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। गुरमीत ने बॉलीवुड में भी काम किया है। बता दें कि टीवी के एक एपिसोड के लिए गुरमीत चौधरी 80 हजार रुपये चार्ज करते हैं।

Exit mobile version