Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड फिल्मों के वो 5 सीन जिन्हें देखकर देशभर में मच गया था बवाल, खूब बटोरी थी सुर्खियां

Those 5 Scenes Of Bollywood Movie Which Created Uproar Across The Country

Bollywood Movie : बॉलीवुड फिल्मों को पूरी दुनिया में बेहद पसंद किया जाता है। लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि यही फिल्में विवादों में फंस जाती है। जिसके पीछे का कारण होता है इनके सीन और डायलॉग। बॉलीवुड में कई ऐसे सीन और फिल्में रही हैं, जो अपनी विवादित सामग्री की वजह से सुर्खियों में रहीं और जिन पर जमकर बवाल भी मचा था। इन विवादों की गूंज पूरे देश में पहुंची थी। तो आइए जानते हैं उन फिल्मों के विवादित सीन के बारे में जिन पर काफी हंगामा हुआ था।

1.पीके

Bollywood Movie

राजकुमार हिरानी की इस फिल्म (Bollywood Movie) में आमिर खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थे। आपको बता दें, पीके में आमिर खान का भगवान के रूपों और धर्म पर सवाल उठाना विवादों में आ गया था। फिल्म के कई सीन, जैसे आमिर खान द्वारा भगवान की मूर्तियों का मजाक उड़ाना, धार्मिक संगठनों ने कड़ी आलोचना की थी।

2.आशिकी 2

Bollywood Movie

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘आशिकी 2’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म (Bollywood Movie) में दोनों स्टार्स के एक किसिंग सीन पर काफी विवाद हुआ था। लोगों ने इस सीन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था। हालांकि फिल्म ने 78 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

3.उड़ता पंजाब

Bollywood Movie

शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और करीना कपूर स्टारर फिल्म (Bollywood Movie) ‘उड़ता पंजाब’ में ड्रग्स से जुड़े सीन पर हंगामा हुआ था। ड्रग्स की समस्या पर बनी इस फिल्म के कुछ बोल्ड और रियलिस्टिक सीन सेंसर बोर्ड को आपत्तिजनक लगे। राजनीतिक संगठनों ने भी इसका जमकर विरोध किया था।

4.राम तेरी गंगा मैली

Bollywood Movie

साल 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में मंदाकिनी के झरने के नीचे नहाने वाले सीन पर काफी बवाल हुआ था। ऐसा माना जाता है कि इस फिल्म (Bollywood Movie) में सामाजिक धारणाओं को चुनौती देने के कारण ही जमकर विवाद हुआ था।

5.कभी खुशी कभी ग़म

Bollywood Movie

साल 2001 में आई कारण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी ग़म भी खूब सुर्खियों में रही। इस फिल्म (Bollywood Movie) में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए थे। कभी खुशी कभी गम’ में रानी मुखर्जी का एक सीन पर काफी हंगामा हुआ था। इस सीन में वह विदेश और भारत की तुलना करती नजर आईं थीं।

VIDEO : दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देते हुए अचानक AMAZON कर्मचारी की हुई मौत, देखने वाले के भी उड़ गए होश

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version