Posted inबॉलीवुड

संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी के वो 5 सीन, जिसे हजम नहीं कर पाएंगे आप, देखकर चकरा जाएगा सिर 

Those-5-Scenes-Of-Sanjay-Leela-Bhansalis-Webseries-Heeramandi-Which-You-Will-Not-Be-Able-To-Digest

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की पहली वेबसीरीज हीरामंडी (Heeramandi) ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। इस वेबसीरीज को लेकर लोगों में बहुत उत्साह था, लेकिन जब इस सीरीज को देखा तो कहीं न कहीं भंसाली की इसमें चूक नजर आई। जबरदस्त डायलॉग्स, आलीशान सेट और शान-ओ-शौकत को इस वेब सीरीज की यूएसपी कहा जा सकता है, लेकिन वेब सीरीज के कुछ सीन ऐसे हैं,जो सच में हजम नहीं हो पाते। चलिए आपको बताते हैं उन सीन्स के बारे में…

मनीषा कोइराला हीरो या विलेन

हीरामंडी (Heeramandi) की मुख्य किरदार मल्लिकाजान यानि मनीषा कोइराला का किरदार बड़ा ही कंफ्यूजन करने वाला है। पूरी सीरीज में पता ही नहीं चला कि मनीषा विलेन हैं या हीरो,अब उन्होंने रोल ही कुछ ऐसा अदा किया किया। एक तरफ तो वे मां के मरने के बाद 9 साल के फरीदन को बेच देती है। फिर आलमजेब की नथ उतारने के लिए उसके शायर बनने के सपने को रौंद देती हैं। कभी उनका रोल पॉजिटिव तो कभी नेगेटिव दिखाया गया है।

फरीदन

हीरामंडी (Heeramandi) में सोनाक्षी सिन्हा फरीदन के रोल में नजर आई हैं। सोनाक्षी का रोल महाभारत की द्रौपदी से कम नहीं है। जी हां जैसे उसमें उनके चीरहरण को मुख्य घटना बताया गया था। वहीं हीरामंडी में फरीदन यानी सोनाक्षी सिन्हा का किरदार भी ऐसा ही दिखाया है। 15 साल बाद अचानक प्रकट होकर सोनाक्षी हर मामले में मनीषा से भारी पड़ती दिखाई दी। क्लाइमेक्स तब आता है, तब जब फरीदन के चुगली करने से पुलिस अफसर आलमबेग को गिरफ्तार करता है।

शमां

शमां जो कि शाहीमहल की नौकरानी है और आलमजेब की पक्की सहेली है। लेकिन वो इकबाल के प्यार में पागल हो जाती है। ऐसे में इकबाल उसकी शर्त पर पैसे कमाने के लिए गलत राह पर निकल पड़ता है। एक सीन में दिखाया गया है कि मल्ल्किाजान शमां को 10 हजार रुपये में बेच देती है। लेकिन ये सोचने वाली बात है कि नौकरानियां मेहनत करती है और मेहनताना लेती हैं, लेकिन नौकरानियां बिक सकती हैं,यह हीरामंडी (Heeramandi) वेबसीरीज में देखने को मिला।

उस्ताद जी

हीरामंडी (Heeramandi) में चलते-फिरते रेडियो की भूमिका अदा रहे किन्नर किरदार उस्ताद जी के कुछ सीन में समझ से बाहर है। काफी साल से शाही महल का नमक खा रहे उस्ताद जी अचानक फरीदन के आने पर मल्लिका जान के दुश्मन बन जाते हैं और वहां की सारी चुगली फरीदन के पास करते हैं। बाद में वह फिर मल्लिकाजान के लिए काम करने लगते हैं।

पुलिस अफसर

हीरामंडी (Heeramandi) में मुख्य विलेन किरदार एक पुलिस अफसर का दिखाया गया है, जो मल्लिकाजान से बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसे थप्पड़ मारता है, रेप करवाता है। सोनाक्षी सिन्हा के साथ हमबिस्तर होता है। आलमजेब के होने वाले पति को मार डालता है। हजम वो सीन नहीं होता कि गर्भवती आलमजेब,जोकि पहले भी उसकी जेल में बंद रही है,उसे हमबिस्तर होने के लिए बुलाता है और उसे गोली मार देता है।

ये भी पढ़ें: ‘अच्छा हुआ वर्ना….’ मैच से पहले घबराए हुए थे श्रेयस अय्यर, जीतने हासिल करने के बाद आई सांस में सांस

“वह पहले ही दिन से मौके की तलाश में था..” मुंबई को 24 रनों से धूल चटाने के बाद श्रेयस अय्यर ने इस खिलाड़ी को माना जीत का हीरो, तारीफ में पढ़े कसीदे

Exit mobile version