Posted inबॉलीवुड

राजेश खन्ना के वो दो फैसले, जिनकी वजह से सुपरस्टार बने अमिताभ बच्चन, लेकिन बिग भी नहीं मानते कोई अहसान 

Those Two Decisions Of Rajesh Khanna, Due To Which Amitabh Bachchan Became A Superstar

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना इंडस्ट्री के दो फेमस सितारे हैं। एक का करियर जब खत्म हो रहा था तो दूसरे का रफ्तार पकड़ रहा था। एक ने अपने रोमांटिक अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी तो दूसरे ने एंग्री यंग मैन की इमेज से लोगों को अपना दीवाना बनाया। बिग बी जब कामयाबी के शिखर पर पहुंचे तो ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उन्हें लाइमलाइट काका यानी राजेश खन्ना की वजह से मिली। काका के कुछ फैसलों की वजह से ही अमिताभ का करियर बुलंदियों पर पहुंचा था।

काका की एक गलती ने अमिताभ बच्चन को बनाया सुपरस्टार

एक समय में बॉलीवुड में राजेश खन्ना के नाम का डंका बजता था और अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में नए-नए एक्टर थे। तब ऋषिकेश मुखर्जी ने राजेश खन्ना और अमिताभ को लेकर फिल्म नमक हराम बनानी शुरू की। इस फिल्म की वजह से राजेश खन्ना बहुत बिजी थे। उनके साथ डेट्स का मसला हो रहा था, जिसके चलते ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी और हुआ ये कि फिल्म बनते बनते बिग बी के सीन ज्यादा नजर आए जबकि राजेश खन्ना स्पेशल अपीयरेंस की तरह ही दिखाई दिए।

इस वजह से डिस्ट्रिब्यूटर्स ने फिल्म लेने से इंकार कर दिया। लेकिन फिर सब अपना फैसला बदलने पर मजबूर हो गए। उसी बीच अमिताभ बच्चन की जंजीर मूवी रिलीज हुई। इस फिल्म ने रातों-रात उन्हें स्टार बना दिया और उनकी मूवी खरीदने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स की लाइन लग गई।

दीवार के लिए Amitabh Bachchan नहीं थे पहली पसंद

वहीं जब यश चोपड़ा ने दीवार फिल्म की स्क्रिप्ट देखी, तो वो इस मूवी को बनाने के लिए फौरन तैयार हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक यश चोपड़ा इस फिल्म में राजेश खन्ना को कास्ट करना चाहते थे क्योंकि इससे पहले वह राजेश खन्ना के साथ दाग में काम कर चुके थे। लेकिन काका के पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थी। उनके साथ डेट्स का मसला हो रहा था। इस वजह से फिल्म दीवार को डेट्स नहीं दे पाए थे।

Amitabh Bachchan इस फिल्म से रातों-रात बन गए थे स्टार

Amitabh Bachchan

राजेश खन्ना के मूवी को डेट्स न देने पाने के कारण सलीम-जावेद ने अमिताभ बच्चन के नाम को सजेस्ट किया था। इसके बाद यश चोपड़ा ने दीवार में विजय वर्मा का रोल बिग बी को दे दिया। इसके बाद की हिस्ट्री तो सब जानते ही है कि कैसे इस फिल्म ने रातों-रात अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया था। दीवार फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शशि कपूर, परवीन बॉबी, नीतू सिंह और निरूपा रॉय जैसे सितारों ने अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है।

ये भी पढ़ें: ‘भाभी जी घर पर हैं’ की तरह 90 में फेमस था दूरदर्शन का ये शो, देखने के लिए लग जाती थी भीड़, लेकिन इस वजह से हो गया था बंद 

रोहित शर्मा को अगर जीतना है T20 वर्ल्ड कप 2024 तो इस मैच जिताऊ खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में करना होगा शामिल

Exit mobile version