बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा ही खबरों में छाए रहते हैं। साल 2014 में फिल्म हीरोपंति (Heropanti) से दोनों ने ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं हाल ही में टाइगर और कृति करण जौहर (Karan johar) के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण 7 में बतौर गेस्ट नजर आए हैं।
जहां दोनों अपनी इक्वेशन और दोस्ती के बारे में बात करते हुए नजर आए हैं। वहीं कृति ने शो में टाइगर (Tiger Shroff) के बारे में हैरान करने वाला खुलासा किया हैं।
Tiger Shroff ने कृति पर नहीं किया कभी ट्राई
दरअसल करण जौहर ने चैट शो के दौरान कृति (Kriti Sanon) से पूछा कि आप फिल्म में टाइगर (Tiger Shroff) के साथ काम करते हुए रिलेशनशिप में क्यों नहीं आई? इस सवाल का जवाब टाइगर ने देते हुए कहा कि, कृति पहले से ही किसी और के साथ रिलेशन में थी। वहीं इस बात पर कृति कहती है कि एक्सक्यूज मी, मैं किसी के साथ नहीं हूं। हालांकि करण यहीं नहीं रूकते हैं बल्कि वह टाइगर से पूछते हैं कि क्या यही वजह है कि कभी कृति से आपको वाइब्स नहीं आई। इस सवाल के जवाब में टाइगर कहते हैं कि, शायद हम दोनों ही असल जिंदगी में काफी शर्मीले हैं।
कृति और टाइगर फिल्म हिरोपंति में आए थे नजर
गौरतलब हैं कि कृति (Kriti Sanon) आगे कहती हैं कि,आपको पता है हम दोनों ने नंबर भी अपने पहले शेड्यूल के बाद एक्चेंज किया था। इस के बाद करण ने दोनों ही एक्टर से पूछा कि इस का मतलब हैं कि तुम दोनों में कभी कुछ नहीं हुआ? जिस पर टाइगर (Tiger Shroff) ने हंसते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि अगर मैंने कभी ट्राई भी किया होता तो मैं इतना लकी तो नहीं होता।
कृति को किस करते हुए कांपे टाइगर
वहीं करण ने आगे पूछा कृति से की तुम टाइगर (Tiger Shroff) से अपसेट नहीं हुई कि, उनकी तरफ से कभी कोई पहल नहीं की गई। इस सवाल का जवाब देते हुए कृति (Kriti Sanon) ने कहा कि, नहीं मैं कभी अपसेट नहीं हुई। मैं उन्हें अच्छे से जानती हूं वह बहुत शर्मीले हैं। यहीं नहीं बल्कि हिरोपंती में टाइगर को मेरे गाल पर किस करना था और वह उस दौरान कांप रहे थे।
यह भी पढ़िये :
चैट शो कॉफी विद करण 7 में Kriti Sanon ने टाइगर पर किया बड़ा खुलासा, कहा – “टाइगर को कभी डेट……|