मुंबई: 20 फरवीर 2022 को अनिल अंबानी और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बड़े बेटे अनमोल अंबानी अपनी मेंगेतर कृषा शाह संग सात फेरे के बंधन में बंध गए। शादी के दौरान जहां यह जोड़ा बेहद ही खूबसूरत लग रहा था, वहीं अनमोल की मां और कृषा की सास यानी टीना अंबानी का लुक ऐसा था जिसने महफिल की सारी लाइमलाइट अपनी तरफ खींच ली।
आपको बता दें कि, अनमोल और कृषा की शादी की सारी रस्मों को बहुत ही प्राइवेट रखा गया था, जिसमें करीबी दोस्तों के अलावा परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। जिसकी कुछ तस्वीरें ही सामने आई है। वहीं इन तस्वीरों में टीना 64 साल की उम्र में भी इतनी सुंदर दिखाई दे रही है कि, उनकी फोटोज से नजरें हटाए नहीं हट रही है।
हल्दी-मेहंदी फंक्शन
अंबानी परिवार की बहु और एक्ट्रेस टीना अंबानी बेटे की शादी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। वहीं हल्दी-मेंहदी फंक्शन के दौरान टीना ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी। बेटे की मेहंदी में टीना अंबानी दुल्हन की तरह सजीं थीं।
बता दें कि उन्होंने जो साड़ी पहनी थी, उसमें बहुरंगी रेशम के धागों का खूबसूरत काम देखा जा सकता था। इस साड़ी के साथ उन्होंने ब्लाउज मैचिंग ही रखा था, जिसके साथ उन्होंने अपने लुक को डायमंड एंड पन्ना स्टडिड नेकलेस के साथ कम्पलीट किया था।
वहीं शादी के दौरान टीना ने खुद को ऐसे तैयार किया था कि, सबकी निगाहें अनमोल की मां यानी टीना पर ही आकर टिक गई। टीना अंबानी ने लाइट कलर का लहंगा पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने लाल दुपट्टे कैरी किया।
लहंगे के साथ ही टीना ने हैवी जूलरी पहनी हुई थी जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। शादी से पहले की रस्मों में भी बहू घर लाने की खुशी टीना के चेहरे पर साफ झलक रही थी।
एक तरफ जहां हाफ एंड हाफ वाले लहंगे में टीना अंबानी बला की खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं उनकी बहू कृषा शाह ने इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना था।